नई दिल्ली. केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा में विधानसभा के उपचुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है. बंगाल और ओडिशा में 30 सितंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे. जबकि नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित होंगे. बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चुनाव आयोग से लगातार चुनाव कराने की मांग कर रही थी.
चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है. इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे. जबकि वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में दावा किया था कि राज्य में कोरोना की स्थिति अब पूरी तरह से कंट्रोल में है. ऐसे में उन्होंने मांग की थी कि चुनाव आयोग को उपचुनाव का एलान करना चाहिए. उन्होंने कहा था कि लोगों को वोट डालने और विधानसभा के लिए चुने जाने का अधिकार है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बंगाल में BJP छोड़कर TMC ज्वाइन करने वाले विधायकों की जाएगी सदस्यता?
पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग से बोले अधिकारी- दुर्गा पूजा से पहले कराएं उपचुनाव
बंगाल में बीजेपी को लगातार दूसरे दिन झटका, एक और एमएलए टीएमसी में शामिल
बंगाल के एक प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की हत्या करने की जताई इच्छा, गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका: विधायक तन्मय घोष तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल, लगाया यह आरोप
अरब सागर से तेज हवाएं लाएंगी मौसम में हलचल, बिहार-यूपी-बंगाल सहित कई राज्यों में अलर्ट
Leave a Reply