मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

प्रेषित समय :15:47:39 PM / Sat, Sep 4th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एमपी हाईकोर्ट के जज के पद पर नियुक्ति के लिए वरिष्ठ अधिक्ता पुरुषेन्द्र कौरव के नाम की अनुशंसा की है. श्री कौरव वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार के महाधिवक्ता है. उनके जज बनाए जाने पर अंतिम निर्णय राष्ट्रपति को लेना है.

                                    बताया जाता है कि सबसे कम उम्र में उप महाधिवक्ता फिर अतिरिक्त महाधिवक्ता बने, इसके बाद जून 2017 में पुरुषेन्द्र कौरव को पहली बार महाधिवक्ता बनाया गया, उस वक्त शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने तत्कालीन सरकार के महाधिवक्ता रवीश अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर करने के बाद श्री कौरव को दिल्ली से वापस बुलाकर यह जिम्मेदारी सौंपी. एमपी में कांग्रेस की सरकार में वापसी के बाद श्री कौरव ने यह पद छोड़ दिया, सत्ता बदली और भाजपा की वापसी हुई तो फिर पुरुषेन्द्र कौरव महाधिवक्ता बनाए गए, ऐसा कहा जा रहा है कि पुरुषेन्द्र कौरव के नाम को राष्ट्रपति की ओर से मंजूरी मिल गई तो वे महाधिवक्ता से सीधे हाईकोर्ट जज बनने वाले पहले व्यक्ति होगें. श्री कौरव ने डीमेट सहित व्यापमं के बहुचर्चित मामलों में एमपी शासन की ओर से पैरवी की थी, इसके बाद प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में राज्य से संबंधित मामलों की पैरवी के लिए दिल्ली भेज दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के अफसर बिजली चोरी पर नहीं पा सके काबू तो प्रमुख सचिव को उतरना पड़ा फील्ड पर, कई मामले पकड़े

एमपी के जबलपुर में सहारा प्रमुख सुब्रतो राय सहित अन्य 7 के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया धोखाधड़ी का प्रकरण

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के गुर्गे भूमिगत..!

Leave a Reply