पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. होर्डिंग-पोस्टर के चक्कर में रहोगे तो कोई भटे के भाव नहीं पूछेगा, अब स्वागत, सत्कार का दौर खत्म हो चुका है, काम का शुरु हो चुका है. इस आशय की बात आज एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कही. उन्होने कहा कि सरकारी योजना का क्रेडिट ले, सरकारी योजना के प्रचार की जिम्मेदारी सम्हालें.
सीएम श्री चौहान ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि सरकार के काम आपके हाथ में सौप रहा हूं, अकेले हम नहीं करेगे आप सम्हालिए, सरकार व संगठन मिलकर काम करेगें, अपनी सरकार है किस बात का डरना, उन्होने मोर्चा व प्रकोष्ठों क ो पंचायत स्तर पर टीम खड़ी करने के लिए कहा, पंचायत की जिम्मेदारी हम सम्हाल ले तो कोई हरा नही सकता है हमें, यही वजह है कि सबसे पहले पंचायतों तक पहुंचे. सीएम ने कोई भी काम को कल पर न छोड़े, कई बार हम काम पर देर करते है और चुनाव आ जाते है, 14 सितम्बर को महिला मोर्चा सेल्फ हैल्प ग्रुप की पंचायत होगी. वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा आज सबसे बड़ा राजनैतिक दल है पार्टी विथ डिफरेंस के लिए हम अन्य दलों से अलग है मोर्चा प्रकोष्ठ का गठन इसलिए है क्योंकि कई बार लोग पार्टी से नहीं जुड़ पाते है, सभी समाजों का प्रतिनिधित्व भाजपा में होना चाहिए, अल्प संख्यक समुदाय के बीच भी हमें काम करना है, 30 सितम्बर तक मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनना है, श्री शर्मा ने उप चुनाव को लेकर कहा कि हम इतनी बड़ी ताकत से मैदान में उतरे तो उप चुनाव नही हारेगें, इस ताकत को मैदान में उतारने की जरुरत है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के राघौगढ़ में बेलगाम ट्रक ने साइकिल सवार किशोर को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
Leave a Reply