गुना. एमपी के राघौगढ़ नगर में शनिवार की सुबह एक बेलगाम ट्रक ने साइकिल सवार किशोर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी.
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा है. इस दौरान लोगों ने प्रशासन की गाडिय़ों के कांच भी फोड़ दिए. लोगों ने खराब सड़कों की समस्या से भी प्रशासन से शिकायत की.
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह अगभग 8 बजे गोदाम से ट्रक चालक चावल लेकर राघोगढ़ की राशन दुकानों पर सप्लाई करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान नगर में घुसते ही बस स्टैंड के पास एक बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया. दुर्घटना में रितिक (14) पुत्र रामप्रसाद सैनी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों की भीड़ ने मौके पर ही ट्रक में आग लगा दी.
पुलिस व प्रशासन ने पहुंचकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक जल चुका था. एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है. ट्रक में कितना चावल भरा हुआ था और कितना जल गया, यह खाद्य विभाग की टीम जांच करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के गृह विभाग की नई गाइडलाइन जारी, गणेशोत्सव और ताजियों में ये रहेंगी पाबंदियां
गुजरात के न्यूक्लियर पावर प्लांट से एमपी को 15 वर्ष तक मिलेगी 93 मेगावाट बिजली
Leave a Reply