लंदन. भारत-इंग्लैंड के बीच लंदन में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया लीड हासिल करने के करीब है. अब से कुछ देर बाद तीसरे दिन का खेल शुरू होने जा रहा है. 5 मुकाबलों की शृंखला में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं. ऐसे में यह मुकाबला ना सिर्फ भारत, बल्कि इंग्लैंड के लिए भी अहम बन चुका है.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में महज 191 रन पर आलआउट हो गई. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 50, जबकि शार्दुल ठाकुर ने 57 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके.
इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 290 रन बनाकर 99 रन की लीड हासिल की. ओले पोप ने 81, जबकि क्रिस वोक्स ने 50 रन बनाए. भारत की ओर से उमेश यादव ने 3, जबकि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 2-2 शिकार किए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच फाइनल डे: नॉटिंघम में हो रही है झमाझम बारिश, देर से शुरू होगा खेल
पहला टेस्ट मैच: इंग्लैंड 183 रन पर आल आउट, जसप्रीत बुमराह 4 और मोहम्मद शमी ने लिए 3 विकेट
Leave a Reply