भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच: टीम इंडिया पहली पारी 278 रन पर सिमटी, पहली पारी में 95 रन की बढ़त, भारतकी मजबूत पकड़

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच: टीम इंडिया पहली पारी 278 रन पर सिमटी, पहली पारी में 95 रन की बढ़त, भारतकी मजबूत पकड़

प्रेषित समय :20:33:20 PM / Fri, Aug 6th, 2021

ट्रेंट ब्रिज. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 278 रन बनाए. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 95 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई है.

भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 84, रवींद्र जडेजा ने 56 और जसप्रीत बुमराह ने 28 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने 85 रन देकर पांच विकेट लिए. वहीं, जेम्स एंडरसन ने 54 रन देकर 4 विकेट लिए.

दिन के खेल में भारत का पहला विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा था. पंत 25 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन की गेंद पर आउट हुए. तीसरे दिन के खेल में भी बारिश दो बार खेल रोक चुकी है. दूसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 33.4 ओवर ही मुमकिन हो पाए थे.

रवींद्र जडेजा ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वे भारत के सिर्फ 5वें ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट में 2 हजार से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट हैं. इस पारी से पहले जडेजा ने 1985 रन बनाए थे. उनसे पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन यह कारनामा कर चुके हैं.

दूसरे दिन का आधा खेल बारिश की वजह से धुला

टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की वजह से धुल गया. इस दिन सिर्फ 33.4 ओवर का खेल हो सका. बारिश ने दूसरे दिन का खेल तीन बार रोका. लंच के बाद के खेल में बारिश ने पहली बार बाधा डाली. अंपायरों ने टी-टाइम जल्दी ले लिया. इसके बाद जब दोबारा खेल हुआ तो 1 बॉल के बाद ही बारिश फिर शुरू गई. इसके बाद भारतीय टाइमिंग के अनुसार रात 9.30 बजे खेल शुरू हुआ. इस बार 2 गेंद के बाद बारिश ने फिर से मैच रोक दिया. फिर आगे खेल शुरू नहीं हो सका.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहले टेस्ट मैच: इंग्लैंड 9 विकेट पर 183 रन पर आउट, जसप्रीत बुमराह 4 और मोहम्मद शमी ने लिए 3 विकेट

भारत- इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच: इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरी टीम इंडिया

गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, बने इंग्लैंड के लिये सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी

तीसरे दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, ड्रॉ की तरफ बढ़ा इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिये हुई रवाना, 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी टेस्ट मैच

ENG vs NZ 1st Test: डेब्यू टेस्ट मैच में डेवोन कॉनवे की डेब्यू मैच में सेंचुरी

Leave a Reply