वाशिंगटन. दुनिया के तमाम मुल्कों में टीकाकरण के बावजूद कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. मौजूदा वक्त में अमेरिका, रूस, ब्राजील समेत कई मुल्क कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की तगड़ी मार झेल रहे हैं. अमेरिका इन दिनों इस वैरिएंट के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में बीते सात दिनों से रोज औसतन डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और महामारी से बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. आलम यह है कि अमेरिका में महामारी से हर 55 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो रही है.
अमेरिका में एक दिन में 550 की मौत
अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में तीन सितंबर को कोरोना संक्रमण के 163,667 नए मामले सामने आए जबकि 1550 लोगों की मौत हो गई. वहीं द वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अमेरिका कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की मार झेल रहा है. जुलाई में महामारी के प्रकोप में कमी आने के बाद एकबार फिर संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. वहीं सिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि अमेरिका में बीते सात दिनों से संक्रमण के औसत 153,246 मामले सामने आ रहे हैं.
टेक्सास में 27 हजार से ज्यादा संक्रमित
समाचार के मुताबिक टेक्सास में 27 हजार से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि टेक्सास के पब्लिक स्कूलों से 29 अगस्त तक कैंपस में 27,353 छात्रों और 4,447 स्टाफ में संक्रमण की पुष्टि हुई. बताया जाता है कि राज्य में स्कूलों में कक्षाओं के लगने के बाद से पिछले तीन हफ्तों में ही छात्रों में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
हर रोज अस्पताल में भर्ती हो रहे 12,156 लोग
समाचारों के मुताबिक अमेरिका में शनिवार की सुबह तक संक्रमितों का आंकड़ा 39,848,170 था जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 647,573 थी. 25 से 31 अगस्त के दौरान अस्पतालों में भर्ती होने वालों की औसत संख्या 12,156 थी. यह आंकड़ा पिछले सात दिनों के औसत से 1.7 फीसद ज्यादा है. अमेरिका में एक हफ्ते यानी सात दिनों के दौरान महामारी से मरने वालों की औसत संख्या 1,047 दर्ज की गई जो पिछले सात-दिवसीय आंकड़े की तुलना में 3.7 फीसद ज्?यादा है.
ब्राजील में 756 की गई जान
ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. स्पुतनिक की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि ब्राजील में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25,565 मामले सामने आए हैं जबकि 756 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही ब्राजील में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20,856,060 हो गया है जबकि महामारी से 582,670 लोगों की अब तक मौत हो गई है.
रूस में 796 लोगों ने तोड़ा दम
रूस भी कोरोना की मार से बुरी तरह प्रभावित है. समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में बीते 24 घंटे में 18,780 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 796 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही रूस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,993,954 हो गया है. वहीं न्यूजीलैंड में स्थानीय लोगों में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के फैलने से पहली मौत दर्ज की गई है.
श्रीलंका में सांसों पर संकट, भारत ने भेजी ऑक्सीजन
श्रीलंका भी कोरोना की तगड़ी मार से जूझ रहा है. श्रीलंका ने महामारी के चलते पैदा हुए मौजूदा हालात को देखते हुए लाकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाने का फैसला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहे श्रीलंका की मदद के लिए करीब 150 टन और ऑक्सीजन की खेप भेजी है. श्रीलंका में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. श्रीलंका में महामारी से 9,600 से ज्?यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4,47,757 मामले सामने आए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-DMK सरकार ने विश्वविद्यालय से पूर्व सीएम जयललिता का नाम हटाया, AIADMK ने किया प्रदर्शन
अंधविश्वास के चलते बहू ने दी अग्निपरीक्षा, बेगुनाही साबित करने अंगारों पर चली
सेना को मिला प्रथम विश्व युद्ध वाले हैंड ग्रेनेड से छुटकारा, पहली बार निजी कंपनी ने बनाया हथगोला
Leave a Reply