शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ज्योरी इलाके में नेशनल हाईवे-5 पर एक पहाड़ भरभरा कर गिर गया. इस भूस्खलन के कारण नेशनल हाइवे-5 अवरुद्ध हो गया है. हालांकि अभी तक कोई मानव या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. जिला प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम रामपुर और एक पुलिस टीम को तैनात किया है.
इस हादसे का एक वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस समय ये हादसा हुआ, तो मौके पर बहुत से लोग मौजूद थे. जैसे ही पहाड़ भरभरा कर गिरने लगा तो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
वहीं, इससे पहले हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पिछले महीने निगुलसरी में हुए भूस्खलन स्थल में 28 लोगों की मौत हो गई थी. पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण हिमाचल प्रदेश रोडवेज की बस दो कार, एक यात्री वाहन (टाटा सूमो) और एक ट्रक के मलबे के नीचे दब गए थे. जबकि खराब मौसम के कारण एनडीआरएफ और हिमाचल पुलिस को राहत व बचाव कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हिमाचल की स्नेहा नेगी ने यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
हिमाचल में टोल प्लाजा पर राजस्थान के विधायक के बेटे की दादागिरी, पुलिस ने भी आसानी से छोड़ा
हिमाचल में भारी बारिश के बीच लगे भूकंप के हल्के झटके
हिमाचल के ट्रक चालक की सतर्कता से टला आतंकी हमला, सेना को दी थी आतंकवादी की सूचना
हिमाचल में अडाणी की कपंनी ने कम किए सेब खरीद के दाम, बागवानों में नाराजगी
Leave a Reply