51 हजार डॉलर के पार हुआ बिटक्वाइन, इथेरियम, डॉजक्वाइन, आदि में भी भारी उछाल

51 हजार डॉलर के पार हुआ बिटक्वाइन, इथेरियम, डॉजक्वाइन, आदि में भी भारी उछाल

प्रेषित समय :15:54:23 PM / Mon, Sep 6th, 2021

नई दिल्ली. आज दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन की कीमत 51,000 डॉलर से ऊपर चली गई. सिर्फ बिटक्वाइन ही नहीं, दुनिया की अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे इथेरियम, बाइनेंस क्वाइन, डॉजक्वाइन, आदि में भी तेजी आई है. इससे क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों को फायदा हुआ है. वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार पूंजीकरण अब 3.17 फीसदी बढ़कर 2.35 लाख करोड़ डॉलर का हो गया है. पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो बाजार की कुल वॉल्यूम (कारोबार किए गए सिक्कों की कुल राशि) 122.68 अरब डॉलर रही.

पिछले कुछ हफ्तों से क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में अच्छी तेजी दिख रही है. इस तेजी में संस्थागत और रिटेल निवेशकों की अच्छी भागीदारी रही है. बिटक्वाइन जून में 29,000 डॉलर पर आ गई थी, जो छह महिने का निचला स्तर था. अब यह इस स्तर से काफी चढ़ चुकी है. हालांकि बिटक्वाइन अभी भी अपनी रिकॉर्ड कीमत से काफी दूर है, जो लगभग 65000 डॉलर है. बिटक्वाइन ने अप्रैल में यह स्तर छुआ था. विशेषज्ञों का कहना है कि बिटक्वाइन की कीमत में आगे भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिटक्वाइन से खरीद सकते हैं टेस्ला कार, एलन मस्क का ऐलान

भारत में बिटक्वाइन पर लग सकता है प्रतिबंध, निवेशकों में मचा हड़कंप

हैकर्स की सेंधमारी, चुराए 4,465 करोड़ रुपये, क्रिप्टोकरेंसी की अब तक की सबसे बड़ी चोरी

क्रिप्टोकरेंसी: बिटकॉइन की कीमतों में भारी उछाल, DOGE ने इन्वेस्टर्स को किया निराश

Leave a Reply