शोध के मुताबिक बड़े हिप्स वाली लड़कियों में होती है ये खास बात

शोध के मुताबिक बड़े हिप्स वाली लड़कियों में होती है ये खास बात

प्रेषित समय :11:29:21 AM / Thu, Sep 9th, 2021

अच्छी सेहत का राज एक्टिव और पतला होना माना जाता है. लोग मानते हैं कि फिट शरीर वही है जो मोटा नही है. हाल ही में हुए एक शोध ने इस बात को गलत साबित कर दिया है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का इस बारे में कहना है कि जिन औरतों के हिप्स मोटे होते हैं…..

उनमें रोगोें के लड़ने की शक्ति ज्यादा होती है. वह औरतें बाकी लोगों के मुकाबले इंटेलिजेंट होती हैं.

शोध के मुताबिक मोटे कुल्हों वाली औरतोें में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है.

ऐसी महिलाओं में दिल की बीमारी,वजन और डायबिटीज का खतरा कम होता है.

जिन लोगों के हिप्स मोटे हैं उनमें ओमेगा 3 फैट्स ज्यादा पाया जाता है. जो दिमाग  के विकास में मददगार होता हैं.

इतना ही नहीं शोध में यह बात भी साबित हुई है कि ऐसी औरतों से जन्म लेने वाले बच्चे भी बहुत इंटेलिजेंट होते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिप्स की चर्बी कम करने के लिए करें ये दो आसान योगासन

यहां लड़कियों को शादी से पहले संबंध बनाने की है आजादी

एक्सरसाइज करने के दौरान लड़कियों को पहननी चाहिए स्पोर्ट्स ब्रा

लड़कों की तुलना में लड़कियों के लिए मोटापा ज्यादा खतरनाक, बढ़ता है हृदय रोगों का खतरा

एक ऐसी प्रथा जिसमें लड़कियों को रेप से बचाने के लिए अपनाई जाती है दर्दनाक प्रथा!

मॉडर्न लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए आप अपना सकते हैं ये ओल्ड स्कूल डेटिंग

Leave a Reply