भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट हुआ रद्द, भारत नहीं उतार पाया टीम

भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट हुआ रद्द, भारत नहीं उतार पाया टीम

प्रेषित समय :15:02:51 PM / Fri, Sep 10th, 2021

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के भाग्य पर बादल छंट गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच गुरुवार और शुक्रवार को लंबी चर्चा के बाद फैसला लिया गया है कि शुक्रवार से मैनचेस्टर में शुरू होने वाला टेस्ट मैच अब नहीं खेला जाएगा. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जाने वाला पांचवां टेस्ट अब नहीं होगा. शिविर के अंदर कोरोना मामलों की संख्या में और वृद्धि की आशंका के कारण भारत मैदान पर टीम उतारने में असमर्थ है

सीरीज के नतीजे पर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है. पहले कहा जा रहा था कि भारत ने 5वां टेस्ट मैच गंवा दिया और सीरीज 2-2 से पूरी हो गई है, लेकिन इसके बाद ईसीबी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति से इस हिस्से को हटा दिया. अब कहा जा रहा है कि भारत ने 5वां टेस्ट गंवाया नहीं है और सीरीज अभी भी 2-1 के साथ भारत के पक्ष में है. ईसीबी ने भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल 5वां टेस्ट पूरा करने का विकल्प भी दिया है, जब वे सफेद गेंद की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करते हैं.

बयान में आगे कहा गया, हम इस खबर के लिए हम प्रशंसकों और भागीदारों के लिए अपनी माफी भेजते हैं. हमें पता है कि कई लोगों को बहुत निराशा और असुविधा होगी. आगे की जानकारी नियत समय में साझा की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हैदराबाद रेप पीडि़त की पहचान उजागर करने पर सलमान, अजय, अक्षय समेत क्रिकेटर्स, साउथ स्टार्स सहित 38 सेलेब्रिटीज पर एफआईआर

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने कोहली

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Leave a Reply