इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने कोहली

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने कोहली

प्रेषित समय :22:08:53 PM / Thu, Sep 2nd, 2021

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन अपने करियर की 490वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया. भारतीय कप्तान को ओली रॉबिनसन ने 50 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका 27वां अर्धशतक था.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34,357 रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. उनके बाद कुमार संगकारा (28,016 रन) और रिकी पोंटिंग (27,483 रन) का नंबर है. इस लिस्ट में कोहली सातवें नंबर पर हैं जबकि छठे नंबर पर राहुल द्रविड़ (24,208 रन) हैं.

32 साल के कोहली ने तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाये हैं. उन्होंने 96 टेस्ट में 13,646 रन बनाये हैं जबकि 254 वनडे में 13,061 रन उनके नाम हैं. इसके अलावा वह 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2,272 रन बना चुके हैं.

ओवल टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाते ही विराट कोहली इंग्लैंड की धरती पर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस रिकॉर्ड में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने सातवीं बार बतौर कप्तान इंग्लैंड की धरती पर 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है. वहीं धोनी ने यह कमाल सिर्फ छह बार ही किया था. इंग्लैंड में ये कमाल करने के मामले में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 4 बार ऐसा किया था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फिफ्टी लगा चुके पुजारा ने कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला, तीसरे विकेट के लिए 80+ रन की पार्टनरशिप

5 टेस्ट के बाद विराट कोहली ने हेंडिग्ले में टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं

टीम इंडिया को हराने वाला श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलेगा, विराट कोहली ने भेजा न्यौता

विराट कोहली ने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा हार का ठिकरा, कहा- न्यूजीलैंड जीत की हकदार थी

इंडिया की टीम पर हार का खतरा, 111 रन पर आधी टीम पवेलियन लौटी, कोहली-पुजारा के बाद रहाणे भी आउट

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: भारत 134/3, विराट कोहली और रहाणे जमे

Leave a Reply