गांधीनगर. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से कहा है कि पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी में यह स्वभाविक प्रक्रिया है. मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, यह बहुत बड़ी बात है. आगे भी जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाऊंगा. रूपाणी ने कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं मेरे जैसे पार्टी के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री जैसे पद की जिम्मेदारी दी. मेरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन मे गुजरात समग्र विकास के कल्याण के पथ पर आगे बढते हुए नए आयाम को छुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में मुझे में योगदान करने का योगदान मौका मिला.
वहीं सीएम रूपाणी के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद गुजरात में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. साथ ही तरह-तरह के कयासों का दौर भी शुरू हो गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात सरकार का तोहफा: 17% से बढ़कर 28% हुआ डीए, 9.61 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
गुजरात के न्यूक्लियर पावर प्लांट से एमपी को 15 वर्ष तक मिलेगी 93 मेगावाट बिजली
गुजरात: पत्नी से परेशान शख्स ने थाने में लगा दी आग, कहा- लंबे समय के लिए जाना चाहता जेल
भाविना पटेल को तीन करोड़ रुपये देगी गुजरात सरकार, सीएम विजय रूपाणी ने किया ऐलान
Leave a Reply