अब इस देश ने भी इस क्रिप्टो करेंसी को दी मान्यता, उछले बिटक्वाइन के रेट

अब इस देश ने भी इस क्रिप्टो करेंसी को दी मान्यता, उछले बिटक्वाइन के रेट

प्रेषित समय :20:21:10 PM / Sat, Sep 11th, 2021

यूक्रेन. अल सल्वाडोर के बाद यूक्रेन ने भी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन को मान्यता दे दी है. इस खबर के बाद इसकी कीमतों में जोरदार तेजी आई है. क्रिप्टोकरेंसी में बाजार में तेजी नजऱ आ रही है. लगभग सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी हरे निशान पर कारोबार करती नजऱ आ रही हैं. वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप बीते 24 घंटे में 3 फीसदी तक बढ़ा है. इसके पीछे जानकार क्रिप्टो को लेकर आ रही अच्छी खबरों को बता रहे है. बिटकॉइन की बात करें तो आज यह 46 हजार डॉलर के पार कारोबार कर रहा है. आज इसमें 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वैश्विक क्रिप्टो बाजार में बिटकॉइन की हिस्सेदारी 1 फीसदी बढ़कर 45.76 फीसदी पर पहुंच चुकी है.

क्रिप्‍टोकरेंसी में बाजार में गुरुवार, 09 सितंबर 2021 को तेजी नज़र आ रही है. लगभग सभी प्रमुख क्रिप्‍टोकरेंसी हरे निशान पर कारोबार करती नज़र आ रही हैं. वैश्विक क्रिप्‍टो मार्केट कैप बीते 24 घंटे में 3 फीसदी तक बढ़ा है. इसके पीछे जानकार क्रिप्टो को लेकर आ रही अच्छी खबरों को बता रहे है. बिटकॉइन की बात करें तो आज यह 46 हजार डॉलर के पार कारोबार कर रहा है. आज इसमें 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वैश्विक क्रिप्‍टो बाजार में बिटकॉइन की हिस्‍सेदारी 1 फीसदी बढ़कर 45.76 फीसदी पर पहुंच चुकी है.

Bitcoin को लेकर आई अच्छी खबर

न्यूज के मुताबिक, यूक्रेन (Ukraine) की संसद ने Bitcoin को एक कानून पारित किया है. जो देश में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) को लीगल और रेगुलेट करता है.

इससे साफ हो गया है कि यूक्रेन ने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है. इस बिल को यूक्रेन की संसद में कुल 276 सांसदों ने समर्थन दिया है. जबकि छह सांसद इसके खिलाफ थे.

ऐसा माना जा रहा है कि इस बिल के पीछे मुख्य उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी पर अपना नजरिया साफ करने और बिटकॉइन के खरीदारों की सुरक्षा करना है, क्योंकि अब से पहले देश में बिटकॉइन न ही कानूनी था और न ही गैर-कानूनी.

09 सितंबर दोपहर 14:45 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स (ये आंकड़े coinmarketcap.com से लिए गए है)

Bitcoin: बीते 24 घंटे में यह 3 फीसदी चढ़कर $46,504.44 पर है.
Ethereum: बीते 24 घंटे में यह 6 फीसदी चढ़कर $3532 पर है.
Tether: बीते 24 घंटे में यह 0.50 फीसदी बढ़कर $1 पर है.
Binance Coin: बीते 24 घंटे में यह 5 फीसदी चढ़कर $418.8 पर है.
Cardano: बीते 24 घंटे में यह 12 फीसदी बढ़कर $2.61 है.
XRP: बीते 24 घंटे में यह 6 फीसदी चढ़कर $1.13 पर है.
USD Coin: बीते 24 घंटे में यह 0.05 फीसदी बढ़कर $1 पर है.
Dogecoin: बीते 24 घंटे में यह 5.5 फीसदी बढ़कर $0.25 पर है.
Polkadot: बीते 24 घंटे में यह 10 फीसदी बढ़कर $29.38 पर है.
Uniswap: बीते 24 घंटे में यह 10 फीसदी चढ़कर $24.26 पर है.

यूक्रेन से पहले अल सल्वाडोर ने बिटकॉइन को मान्यता दी है. बिटकॉइन से लेनदेन की व्यवस्था को सुचारु रुप से लागू करने के लिए बिटकॉइन वॉलेट चीमो शुरू किया है.

नेशनल आईडी नंबर से रजिस्टर करने वाले यूजर को $30 की करेंसी मुफ्त मिलेगी. अगर अल सल्वाडोर का बिटकॉइन से संबंधित प्रयोग सफल होता है तो दुनिया के दूसरे देश भी उसके नक्शे कदम पर चल सकते हैं.

हालांकि भारत में ऐसा होने की गुंजाइश बहुत कम है. सरकार देश में बिटकॉइन को क्रिप्टो करेंसी के बजाय कमोडिटी का दर्जा देने पर विचार कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिटक्वाइन से खरीद सकते हैं टेस्ला कार, एलन मस्क का ऐलान

भारत में बिटक्वाइन पर लग सकता है प्रतिबंध, निवेशकों में मचा हड़कंप

हैकर्स की सेंधमारी, चुराए 4,465 करोड़ रुपये, क्रिप्टोकरेंसी की अब तक की सबसे बड़ी चोरी

क्रिप्टोकरेंसी: बिटकॉइन की कीमतों में भारी उछाल, DOGE ने इन्वेस्टर्स को किया निराश

Leave a Reply