आईपीएल: अंतिम समय में खिलाड़ियों के हटने से फ्रेंचाइजी नाराज, बीसीसीआई को लिखा पत्र

आईपीएल: अंतिम समय में खिलाड़ियों के हटने से फ्रेंचाइजी नाराज, बीसीसीआई को लिखा पत्र

प्रेषित समय :11:37:45 AM / Sun, Sep 12th, 2021

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू होने हैं. यानी लगभग एक हफ्ते का समय बचा है. लेकिन अंतिम समय में खिलाड़ियों के हटने से फ्रेंचाइजी नाराज हैं और उन्होंने इसे लेकर बीसीसीआई को पत्र भी लिखा है. मालूम हो कि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान और क्रिस वोक्स ने निजी कारणों से हटने का फैसला किया. इसे मैनचेस्टर टेस्ट के विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है. हालांकि कई बड़े इंग्लिश खिलाड़ी टी20 लीग में खेलते दिखेंगे.

जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद से, मलान पंजाब किंग्स से जबकि क्रिस वोक्स दिल्ली कैपिटल्स में शामिल थे. हैदराबाद ने शरफेन रदरफोर्ड को जबकि पंजाब ने एडम मारक्रम को टीम में शामिल किया गया है. इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार फ्रेंचाइजी ने बोर्ड को पत्र लिखा है. एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘गुरुवार को मैंने खिलाड़ियों से बात की ओर सभी ने बताया कि वे 15 सितंबर को टीम से जुड़ेंगे. लेकिन शनिवार को हमें पता चलता है कि वे नहीं आ रहे हैं.’ अधिकारी ने बताया कि काेच और मैनेजमेंट इसे लेकर परेशान हैं. यह पूरी तरह अनप्रोफेशनल और अनुबंध के खिलाफ है. हमने इसे लेकर बीसीसीआई को पत्र भी लिखा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सनराइजर्स हैदराबाद के इस आईपीएल खिलाड़ी ने की शादी, जानिए कौन है दुल्हनियां

टीम इंडिया को हराने वाला श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलेगा, विराट कोहली ने भेजा न्यौता

आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए बीसीसीआई ने किए कोविड प्रोटोकॉल में बदलाव

Leave a Reply