रोहित शर्मा, बुमराह और सूर्यकुमार पहुंचे अबु धाबी, प्रैक्टिस के लिए करना होगा इंतजार

रोहित शर्मा, बुमराह और सूर्यकुमार पहुंचे अबु धाबी, प्रैक्टिस के लिए करना होगा इंतजार

प्रेषित समय :08:52:48 AM / Sun, Sep 12th, 2021

नई दिल्ली. आईपीएल की डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी और बेटी के साथ लीग के दूसरे फेज के लिए अबु धाबी पहुंच गए. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी. उनके अलावा टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी पहुंचे हैं. यह सभी इंग्लैंड से स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए अबु धाबी आए हैं. हालांकि, इन तीनों को अभी 6 दिन क्वारंटीन में रहना होगा

फ्रेंचाइजी ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि मुंबई इंडियंस के 3 सदस्यों कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को एक निजी चार्टर फ्लाइट से अबू धाबी के लिए उड़ान भरी. तीनों, अपने परिवार के साथ, आज सुबह अबु धाबी पहुंचे और अब आईपीएल के कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक, आज से 6 दिनों तक सभी कड़े क्वारंटीन में रहेंगे.

मुंबई इंडियंस ने आगे बताया कि सभी सदस्यों का इंग्लैंड से उड़ान भरने से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आया है. अबु धाबी पहुंचने के बाद भी खिलाड़ियों और उनके परिवार के सदस्यों का अबु धाबी में भी कोरोना टेस्ट हुआ था, उसकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टीम इंडिया को हराने वाला श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलेगा, विराट कोहली ने भेजा न्यौता

सनराइजर्स हैदराबाद के इस आईपीएल खिलाड़ी ने की शादी, जानिए कौन है दुल्हनियां

आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए बीसीसीआई ने किए कोविड प्रोटोकॉल में बदलाव

Leave a Reply