नई दिल्ली. भारत में कोरोना के नए मामलों में तीन दिनों से मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. आज रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 28,591 नए कोरोना केस आए. इससे पहले शनिवार को 33376, शुक्रवार को 34973 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे 338 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 34,848 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 6595 एक्टिव केस कम हो गए.
केरल में बीते दिन कोविड के 20,487 नए मामले आए जबकि 181 और मरीजों की मौत दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 55 हजार 191 हो गई है जिनमें से 22,844 लोगों की जान गई है. केरल में कल 26,155 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 41,00,355 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं.
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल तीन करोड़ 32 लाख 36 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 42 हजार 655 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अब तक 3 करोड़ 24 लाख 9 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 84 हजार 921 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 11 सितंबर तक देशभर में 73 करोड़ 82 लाख 7 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 72.86 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक 54 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.49 फीसदी है. एक्टिव केस 1.18 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह झमाझम बारिश, कई जगह जलभराव
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार और ट्रक की भीषण टक्कर, बच्चे समेत पांच की मौत
Leave a Reply