पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज रोटरी क्लब साउथ ने हिन्दी दिवस मनाया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सुनील पाठक व अरुण कांत अग्रवाल ने हिंदी साहित्य व हिंदी जगत पर प्रकाश डाला. सुनील पाठक ने बताया कि किस तरीके से वर्तमान के रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट शेखर मेहता लगातार अपने कार्यक्रम हिंदी में करते आ रहे हैं.
इस मौक पर अरुण कांत अग्रवाल ने बताया कि आज से 30 वर्ष पूर्व रोटरी की सारी सामग्री अंग्रेजी में हुआ करती थी, लेकिन रोटरी क्लब जबलपुर साउथ में सारे काम हमेशा हिंदी में होते रहे आज बड़ी खुशी का विषय है कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट की डायरेक्टरी भी हिंदी में निकलती है, हिंदी हमारे भारतवर्ष की राष्ट्रभाषा है और इसका यथोचित सम्मान करना हम सब का नैतिक दायित्व हैं. आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन अनुराग जैन गढ़ावाल ने की, संचालन सचिव मुकेश सोनी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसके गुप्ता, डॉ जितेंद्र जामदार, अखिल मिश्र, प्रमोद वैशेय, संतोष अग्रवाल, संतोष पोद्दार, मुकेश काल्वे, हरीश रिजवानी, आलोक जैन, संजीव चौधरी, अजय चौधरी, मकरंद कुलकर्णी उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस बना सियासत का केन्द्र
जबलपुर में सूने घर का ताला तोड़कर जेवर, नगदी सहित घर का सारा सामान ले गए चोर
जबलपुर के सुखसागर अस्पताल के बाथरुम में गिरने से महिला की मौत
एमपी के जबलपुर में महिला आरक्षक की डेंगू से मौत, बेटी अस्पताल में भरती..!
एमपी के जबलपुर में महिला आरक्षक की डेंगू से मौत..!
जबलपुर में पापा को वाट्सएप मैसेज कर फांसी पर झूला नाबालिग बेटा..!
जबलपुर मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की दर घटी, 50 रुपए से घटकर हुआ 20 रुपए
Leave a Reply