नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक चुना गया है. सीएम का यह तीसरा टर्म होगा. यह बैठक आज यानी रविवार को हुई.
इसके अलावा पंकज गुप्ता को सचिव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. इन तीनों पदाधिकारियों का कार्यकाल पांच साल का होगा.
बता दें कि इस साल की शुरुआत में आप ने पार्टी संविधान में संशोधित करते हुए कई बदलाव किए थे. दरअसल, पार्टी संविधान में पहले एक ही सदस्य एक पदाधिकारी के रूप में तीन-तीन साल के दो कार्यकाल से ज्यादा नहीं रहने का नियम था, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली सरकार के स्मॉग टॉवर पर बीजेपी ने कहा- गौतम गंभीर पहले ही लगा चुके
अलकायदा ने दी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में हाई अलर्ट
दिल्ली के बॉर्डर पर जमे किसान नेता 22 जुलाई से जंतर-मंतर पर करेंगे किसान संसद
Leave a Reply