हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में उरनी पुल क्षतिग्रस्त होने से एनएच-5 बंद, बर्फबारी से मनाली-लेह रोड पर ट्रैफिक रुका

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में उरनी पुल क्षतिग्रस्त होने से एनएच-5 बंद, बर्फबारी से मनाली-लेह रोड पर ट्रैफिक रुका

प्रेषित समय :16:01:27 PM / Mon, Sep 13th, 2021

किन्नौर. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इस बीच राज्य के किन्नौर जिले में नेशनल हाईवे-5 पर स्थित उरनी पुल क्षतिग्रस्त होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यही नहीं, ऐसे में वाहनों की आवाजाही के लिए पुल को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पिछले चार दिन से लगातार भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जबकि ताजा बर्फबारी और भूस्खलन से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है.वहीं, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल में भूस्खलन के कारण करीब 22 लिंक रोड और 3 राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं.

इसके अलावा रोहतांग दर्रे के साथ बारालाचा व कुंजुम दर्रे की पहाडिय़ां भी हिमपात से सफेद हो गई हैं. जबकि बारिश की वजह से हिमाचल के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यही नहीं, बारिश की वजह से कई संपर्क मार्ग दलदल में तब्दील हो गए हैं, तो कई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. इसके अलावा बारिश के बाद ब्यास और पार्वती सहित सहायक नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों से की चर्चा, कहा- न बरतें कोताही

हिमाचल की स्नेहा नेगी ने यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

हिमाचल में टोल प्लाजा पर राजस्थान के विधायक के बेटे की दादागिरी, पुलिस ने भी आसानी से छोड़ा

हिमाचल में भारी बारिश के बीच लगे भूकंप के हल्के झटके

हिमाचल में अडाणी की कपंनी ने कम किए सेब खरीद के दाम, बागवानों में नाराजगी

हिमाचल के ट्रक चालक की सतर्कता से टला आतंकी हमला, सेना को दी थी आतंकवादी की सूचना

Leave a Reply