कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए छात्रा ने दान कर दिए अपने ढाई फीट लंबे बाल

कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए छात्रा ने दान कर दिए अपने ढाई फीट लंबे बाल

प्रेषित समय :11:20:55 AM / Tue, Sep 14th, 2021

सिरसा. हरियाणा के सिरसा जिले में एक अलग तरह का कैंसर पीड़ितों की मदद  करने का मामला सामने आया है. क्‍योंकि माना जाता है कि इंसान के बालों से उसका सौंदर्य बढ़ जाता है. मगर सिरसा में शाह सतनामपुरा कॉलोनी की रहने वाली मुस्कान चहल ने कैंसर पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए अपने ढाई फीट लंबे बाल दान कर दिए.

11वीं कक्षा में पढ़ने वाली मुस्कान कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर रही है. इस दौरान उसने इंटरनेट मीडिया पर देखा कि कैंसर पीड़ित महिलाओं के उपचार के दौरान कीमोथेरेपी से इलाज करने के बाद उनके बाल उड़ जाते हैं. माना जाता है कि सिर के बाल उड़ जाने के कारण महिलाओं की सुंदरता कम हो जाती है, जिससे उसने अपने बाल डोनेट करने का फैसला लिया.

बाल डोनेट करने के लिए मुस्कान ने सर्च किया तो पता चला कि दक्षिण भारत की संस्था हेयर क्राउन एनजीओ कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए सराहनीय कार्य कर रही है. संस्था कीमोथेरेपी करवा चुकी महिलाओं को विग बनाकर देती है. इस कार्य के लिए वे स्वस्थ युवतियों अथवा महिलाओं के बाल लेती है. मुस्कान को जब बाल दान की जानकारी मिली तो उसने अपने बाल देने का निर्णय लिया.

मुस्कान ने बताया कि जब बाल कटवाने का फैसला लिया तो उनकी माँ  एतराज जताया. लेकिन बाद में उन्होंने इसे करने की मंजूरी दे दी. मुस्कान ने कहा कि वे केवल दुसरो के चेहरे पर मुस्कान देने के लिए ये सब किया है. मुस्कान की मां नीलम चहल का कहना है कि उसने अपनी बेटी के बालों की बहुत अच्छे तरीके से देखभाल की थी. आंवला, रीठा, शहद, दही, लस्सी इत्यादि से बालों को धोती थी. बेटी ने जब बाल डोनेट करने की इच्छा जताई तो थोड़ा दुख हुआ परंतु बाद में सोचा कि बेटी के इस प्रयास से कैंसर पीड़ित महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान लौटेगी, और बालों का क्या है ये तो फिर बढ़ जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रहस्यमयी बुखार से हरियाणा के पलवल में एक ही गांव में 8 बच्चों की मौत से हड़कंप

हरियाणा में निर्धारित समय-सीमा में काम न करने वाले अधिकारियों पर लगेगा जुर्माना

हरियाणा में पीएलसी नहर टूटी, खेतों में भरा पानी, किसानों की 500 एकड़ फसल हुई तबाह

हरियाणा: क्लास के अंदर महिला टीचर को देख छात्र ने मारी सीटी, 3 अध्यापकों ने मिलकर 40 बच्चों की डंडों से बेरहमी से पीटा

हरियाणा के निजी स्कूलों को देनी होगी आरटीआई से मांगी गई सूचना, मना किया तो रद्द हो सकती है मान्यता

Leave a Reply