झांसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सत्ता दोबारा हासिल करने के लिए यूपी की मौजूदा सरकार ने कड़ी कवायद शुरू कर दी है. यूपी के सभी जिलों में लगातार यूपी और केंद्र सरकार के मंत्रियों, सासंदों और विधायकों का मैराथन जनसंपर्क अभियान देखने को मिल रहा है. सोमवार को भाजपा के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज झांसी पहुंचे.
भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने झांसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि न देने जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. वहीं, उन्होंने बसपा और कांग्रेस नेताओं के राममंदिर जाने पर टिप्पणी की. साक्षी महाराज के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतना बड़ा परिवर्तन कर दिया कि जो कभी मंदिर नहीं जाते थे, आज तिलक लगाकर मंदिरों में घूम रहे हैं. साक्षी महाराज ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछड़ों की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव हमारे बहुत प्रिय हैं. पहला चुनाव मैंने उनको लड़ाया. उनकी शादी में बहुत मेरी बड़ी सहभागिता रही. लेकिन दुर्भाग्य है कि अखिलेश यादव चूक गए. उनसे एतिहासिक भूल हो गई. उनके घर से कल्याण सिंह के घर की दूरी एक किलोमीटर थी. इसके बाद भी वे फूल नहीं चढ़ाने गए. क्या आपको एक जाति विशेष का वोट चाहिए. एक संप्रदाय विशेष का वोट चाहिए. आपको हिंदू का वोट नहीं चाहिए. आपको रामभक्त का वोट नहीं चाहिए. यह जबाब आपको 22 और 24 में देना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे यूपी चुनाव, लेकिन सीएम फेस पर अभी फैसला नहीं: सलमान खुर्शीद
यूपी विधानसभा चुनाव में शिवसेना 100 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार: संजय राउत
यूपी: भाजपा के बूथ विजय अभियान का आगाज, नड्डा बोले- गांव, गरीब और किसान पर फोकस
यूपी सरकार ने लगाया निकायों और जल निगम की हड़ताल पर 6 महीने का प्रतिबंध
अभिमनोजः यूपी में चुनाव! देखना दिलचस्प होगा कि ब्राह्मण किस पर भरोसा करते हैं?
Leave a Reply