जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह के जनरल मैनेजर के रूप में दो साल का कार्यकाल काफी उपलब्धिपूर्ण रहा है और इस दौरान पमरे ने पूरे भारतीय रेलवे में जमकर नाम कमाया और तरक्की की, किंतु इतने कार्यों के बावजूद जीएम श्री सिंह संतुष्ट नहीं रहे, उनका कहना है कि कोरोना काल के दौरान कई काम थोड़ा स्लो रह गये, जिन्हें अब तक पूर्ण हो जाना था, लेकिन नहीं हो सके, जिसमें जबलपुर स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य शामिल है. विदित हो कि श्री सिंह इसी माह रेलवे की अपनी गौरवशाली सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इस मौके पर वे पत्रकारों से रूबरू थे.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यालय के अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक राजेश पाठक, प्रमुख मुख्य अभियंता ए. के. पाण्डेय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण वी. के. अग्रवाल, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त पी. के. गुप्ता एवं मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा)बृजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री राहुल जयपुरियार ने बताया कि किस प्रकार कोविड-19 वैश्विक महामारी के कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए एवं विषम परिस्थितियों में भी पमरे ने अधोसंरचना दृष्टि में अनेकों प्रमुख उपलब्धियों हासिल की जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, ऑपरेशन में बढ़ोत्तरी, रेवेन्यु में इजाफा, यात्री एवं रेल कर्मचारियों की सुविधायें, कई हरित पहल, नई खोज एवं नवोन्मेष तकनीकों के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियों पर प्रकाश डाला.
यह रही प्रमुख उपलब्धियां
- 06 नयी मेमू ट्रेनों की शुरुआत (सतना-कटनी, कटनी-इटारसी, कटनी-बीना, बीना-भोपाल, सतना-मानिकपुर एवं कटनी-बरगवां).
- 03 ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट्स (जबलपुर, भोपाल एवं कोटा) स्थापित कर पमरे भारतीय रेल में पहला जोन बना.
- भारतीय रेल पर पहला न्यू मॉडिफाइड गुड्स हाई स्पीड (हृरूत्र॥) रेक को सीआरडब्लूएस भोपाल द्वारा विकसित किया गया.
- मध्यप्रदेश का पहला ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट को पमरे के हबीबगंज में स्थापित किया गया.
- पश्चिम मध्य रेल में पहला ऑन लाईन मॉनेटरिंग सिस्टम (ह्ररूक्रस्) कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड पर स्थापित किया.
- पमरे, भारतीय रेल पर फ्रेट स्पीड में प्रथम स्थान हासिल किये हुए हैं.
- पमरे के सीआरडब्ल्यूएस भोपाल कारखाने ने लक्ष्य से 55 प्रतिशत से अधिक कोचों का एवं डब्ल्यूआरएस कोटा कारखाने ने लक्ष्य से 25 प्रतिशत अधिक वैगनों का उच्चत्तम पीओएच आउटटर्न दिया.
- पमरे ने वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के कोच का 178 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रॉयल किया.
- पमरे ने 94 किमी का दोहरीकरण/तिहरीकरण किया.
- पमरे ने ऑन लाईन फ्रेट पेमेंट सिस्टम के अंतर्गत 1200 ट्रांजेक्शन से रेकॉर्ड रुपये 238 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया.
कोविड काल का भी इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में उपयोग
पमरे ने वास्तव में कोविड-19 संक्रमण एवं कोविड महामारी की दूसरी लहर की चुनौतियों के बावजूद भी वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 में अपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं ऑपरेशन के साथ राजस्व में काफी बढोत्तरी की हैं. जिसमें पिछले दो वर्षों से अब तक 209 किमी का न्यू लाइन एवं दोहरीकरण और 132 किमी तिहरीकरण का कार्य पूर्ण करके कुल 341 किमी का कमीशन किया गया है. पमरे ने इस वर्ष 2021-22 में अबतक 61 किमी दोहरीकरण एवं 33 किमी तिहरीकरण का कार्य पूर्ण करके कमीशन किया है. पमरे ने शत प्रतिशत विधुतीकरण का कार्य वर्ष 2019-20 में 347 किमी एवं 2020-21 में 486 किमी पूर्ण करके भारतीय रेल में पहला जोन बना. स्टेशन रीडवेलपमेंट में जबलपुर एवं सोगरिया (कोटा मण्डल) स्टेशनों का पुनर्विकसित और हबीबगंज को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है. इसके अलावा भोपाल मण्डल के बीना में मेमू शेड का निर्माण किया गया है, जो कि मध्यप्रदेश का पहला शेड है.
इन रेलखंडों में स्पीड बढ़ी
अधोसरंचना विकास कार्य में विस्तार करने से ट्रैनों की गति में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है. जिसमें पमरे के ए रुट (नागदा-मथुरा (545 किमी) एवं बीना-इटारसी (233किमी)) पर 130 केएमपीएच की स्पीड़ बढ़ाकर भारतीय रेल पर प्रथम स्थान बनाये हुए हैं. पिछले दो वर्षों में 1600 रूट किमी पर सेक्शनल गति 110-130 किमी तक वृद्धि हुई है. पश्चिम मध्य रेल की 100 प्रतिशत रूटों से लूप लाइन की गति 30 केएमपीएच किया गया. पिछले दो वर्षों में 31 गति प्रतिबंध को हटाया एवं 11 आईबीएस को भी कमीशन किया गया है. पमरे पर 8900 किमी का हाई स्पीड ट्रॉयल 130-180 केएमपीएच तक किया गया है. जिसमें तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के कोच को 180 किमी की गति का परीक्षण किया गया है. ड्यूल मोड डब्ल्यूडीएपी 5 लोकोमोटिव को 150 किमी की गति का परीक्षण किया गया.
मालगाडिय़ों की एवरेज स्पीड में इजाफा, माल लदान रिकार्ड स्तर पर
पश्चिम मध्य रेल ने ऑपरेशन और राजस्व में पिछले दो वर्षों में बेहतर प्रदर्शन किया गया है. पमरे ने फ्रेट ट्रेन स्पीड में वर्ष 2021-22 में 59 केएमपीएच औसत गति से वृद्धि करते हुए माह अगस्त 2021 में 60 केएमपीएच की औसत गति को पार करते हुए पूरे भारतीय रेल में सर्वोच्च स्थान पर बना हुआ है. इसके साथ ही पिछले 18 वर्षों से पश्चिम मध्य रेल ने वर्ष 2020-21 में 43.72 मिलियन टन उच्चतम माल ढुलाई की है. पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2021-22 में अभी तक 16 प्रतिशत अधिक लोडिंग किया गया है. इसी प्रकार से ऑपरेटिंग रेशियो में भी पमरे ने पिछले दो वर्षों में बेहतर प्रदर्शन करके रेवन्यू को बढ़ाया है. वर्ष 2019-20 में ऑपरेटिंग रेशियो 70.61 प्रतिशत और वर्ष 2020-21 में 68.03 प्रतिशत ऑपरेटिंग रेशियो के साथ और बेहतर बनाकर भारतीय रेल में अच्छा प्रदर्शन किया. पिछले 18 वर्षों में पमरे ने फ्रेट आय में उच्चतम राजस्व में वृद्धि हुई है. वर्ष 2020-21 में रुपये 4000 करोड़ राजस्व आय अर्जित की है. वर्ष 2021-22 में अभी तक पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक फ्रेट आय अर्जित की गई है.
पमरे के 272 स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा उपलब्ध
यात्रियों की सुविधा के लिए पमरे द्वारा शत प्रतिशत स्टेशनों (272 स्टेशनों) पर वाई-फाई एवं एयर पोर्ट की तरह लाइटिंग (60 स्टेशनों) सुविधा उपलब्ध कराई गई है. सभी प्रमुख स्टेशनों पर डिजिटल सूचना प्रणाली स्थापित किया गया है. जिसमें 32 स्टेशनों पर कोच गाइडेन्स सिस्टम, 43 स्टेशनों पर ट्रेन इन्फॉर्मेशन बोर्ड, 84 स्टेशनों पर जीपीएस क्लॉक एवं 34 स्टेशनों पर ट्रेन एट ए ग्लान्स बोर्ड इत्यादि स्थापित करके यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही पमरे ने यात्री सुविधाओं के लिए टिकटिंग, केटरिंग एवं सुरक्षा में भी बढ़ोतरी हुई है. जिसमें 66 स्टेशनों पर 123 एटीवीएम से टिकटिंग, 11 प्रमुख एवं 468 छोटे स्टेशनों पर कैटरिंग और 23 प्रमुख स्टेशनों पर 700 सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध है.
92 फीसदी रेलकर्मियों का वैक्सीनेशन हुआ
पमरे के केंद्रीय चिकित्सालयों और स्वास्थ्य इकाइयों में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक 92 प्रतिशत कोविड वेक्सिनेशन का पहला डोज लोंगों का टीकाकरण हो चुका है. भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम शतप्रतिशत पमरे के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा चिकित्सालयों में ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट स्थापित किया गया है. जिससे कोविड महामारी के बचाव में काफी कारगर सिद्ध होगी. रेल कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन सुविधायें एचआरएमएस और यूएमआईडी प्रणाली चालू किया गया है.
महाप्रबंधक ने मीडिया का जताया आभार
पत्रकार वार्ता मेंमहाप्रबंधक श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी सहित अन्य प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों द्वारा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सहयोग की सराहना की तथा आगे भी इसी तरह के सहयोग की आशा करता हूँ. प्रेस वार्ता का संचालन कर रहे वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी आई. ए. सिद्दीकी ने उपस्थित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आभार व्यक्त किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे ने इसरो के साथ मिलकर बदला अपना 31 साल पुराना सॉफ्टवेयर, अब यात्रियों को मिलेगी ज्यादा सुविधा
जबलपुर मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की दर घटी, 50 रुपए से घटकर हुआ 20 रुपए
रेलवे का बड़ा फैसला: प्राइवेट कंपनियों को लीज पर दिए जाएंगे स्टॉक में पड़े कोच
एमपी के इटारसी में रेलवे ट्रैक के किनारे लावारिस बैग में मिली 3 बंदूक और 10 कारतूस, जांच जारी
भारत सरकार के रेलवे के मौद्रीकरण/निजीकरण के खिलाफ गरजी WCREU, जबर्दस्त सफल रहा चेतावनी दिवस आंदोलन
Leave a Reply