बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी में गुरुवार को हुए हादसे में 17 कर्मी जख्मी हो गए हैं. जख्मी 17 लोगों में पांच रिफाइनरी कर्मी हैं. जबकि 12 ठेके के मजदूर हैं. जख्मी होने की सूचना के बाद सोशल मीडिया पर मजदूरों की मौत की अफवाह उड़ा दी गई, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में मजदूरों के परिजन रिफाइनरी गेट पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे.
हालांकि मौके पर रिफाइनरी प्रबंधन सहित सदर डीएसपी एवं एसडीओ ने पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और लोगों से हंगामा न करने की अपील की. लेकिन, अभी भी मजदूरों के परिजन रिफाइनरी गेट पर जमे हुए हैं.
बरौनी रिफाइनरी की ईडी शुक्ला मिस्त्री ने बताया कि 15 लोग को हल्की चोटें आई हैं. सभी सुरक्षित हैं। इससे बरौनी रिफाइनरी को किसी तरह का आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि इसके लिए एक टीम का गठन कर मामले की जांच कराई जाएगी.
बरौनी रिफाइनरी ईडी शुक्ला मिस्त्री ने बताया कि घायलों को रिफाइनरी के अस्पताल समेत पास के एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि प्लांट में एक महीने से शटडाउन था. दो दिनों से उसे चालू करने का काम चल रहा था. सब कुछ ठीक चल रहा था. एक यूनिट में तकनीकी खराबी के कारण अचानक ब्लास्ट हो गया. इस कारण वहां मौजूद कर्मी जख्मी हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड: बस और कार की टक्कर में लगी आग, बिहार के 5 लोग जिंदा जले
बिहार: भाजपा ने बढ़ाई नीतीश की चिंता, मंत्री ने कहा- चिराग एनडीए में हैं और आगे भी रहेंगे
बिहार: जिंदा निकलेगा युवक यह बताकर जमीन में 12 घंटे तक गाड़ दिया, दोबारा गड्ढा खोदा तो पसरा मातम
लॉकडाउन के दौरान बिहार के इस मजदूर के खाते में आए सवा करोड़ रुपये, अब निगरानी शुरू
अभिमनोजः बिहार उप-चुनाव के नतीजे बताएंगे, तेजस्वी के दावे में कितना दम है?
Leave a Reply