रेलवे ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दिया बड़ा तोहफा, शुरू की रेल कौशल विकास योजना

रेलवे ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दिया बड़ा तोहफा, शुरू की रेल कौशल विकास योजना

प्रेषित समय :12:56:21 PM / Fri, Sep 17th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया है. यह योजना देश के कुल 75 लोकेशन पर एक साथ लॉन्च की गई. इसकी लॉन्चिंग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए आज के दिन को इसलिए चुना गया है, क्योंकि आज पीएम मोदी का जन्मदिन है. साथ ही आज विश्वकर्मा पूजा है, इसलिए भी आज का ही दिन इस योजना की लॉन्चिंग के लिए चुना गया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस योजना में पीएम मोदी का विजन निहित है. शुरुआती दौर में इस योजना के तहत 50 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी. अभी इसके लिए 4 ट्रेड तय किए हैं, जो फिटर, वेल्डर, मशीनिंग और इलेक्ट्रीशियन हैं. ये चारों बहुत जरूरी है, किसी भी इंडस्ट्री में इसकी जरूरत रहती ही है. हालांकि, अभी भी रेलवे की तरफ से एक्स अप्रेंटिस के तहत लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है और साथ ही उन्हें स्कॉलरशिप भी मिलती है. पहले तो अप्रेंटिस करने वाले सभी लोग रेलवे में ही नौकरी भी करने लगते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. फिर भी इन लोगों को तमाम टेस्ट में करीब 30 फीसदी की छूट मिलती है.

उन्होंने तमाम सेंटर्स के हेड से गुहार लगाई कि आने वाले दिनों में इंस्ट्रूमेंटेशन, सिग्नलिंग से जुड़े काम, कॉन्क्रीट मिक्सिंग, रॉड बेंडिंग, कॉन्क्रीट टेंस्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक कार्ड रिप्लेसमेंट जैसे ट्रेड को भी जोड़े जाने की बात कही है. ये सारे ट्रेनिंग सेंटर रिमोट एरिया में हैं और पीएम मोदी का विजन भी यही है कि समाज के आखिरी छोर तक लाभ पहुंचे.

अश्विनी वैष्णव ने सभी ट्रेनिंग लेने वालों से कहा कि वह इस काम को मजे लेकर करें. वेल्डिंग, सोल्डरिंग जैसे काम को भी मजे से करें. उन्होंने अपना खुद का वेल्डिंग और सोल्डरिंग का अनुभव भी साझा किया. उन्होंने सभी से कहा कि मजे लेकर काम करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने इसरो के साथ मिलकर बदला अपना 31 साल पुराना सॉफ्टवेयर, अब यात्रियों को मिलेगी ज्यादा सुविधा

रेलवे का बड़ा फैसला: प्राइवेट कंपनियों को लीज पर दिए जाएंगे स्टॉक में पड़े कोच

एमपी के इटारसी में रेलवे ट्रैक के किनारे लावारिस बैग में मिली 3 बंदूक और 10 कारतूस, जांच जारी

कोटा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडर्स की हुई बैठक में एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गालव ने उनकी समस्याओं के निदान का दिया भरोसा

भारत सरकार के रेलवे के मौद्रीकरण/निजीकरण के खिलाफ गरजी WCREU, जबर्दस्त सफल रहा चेतावनी दिवस आंदोलन

जबलपुर मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की दर घटी, 50 रुपए से घटकर हुआ 20 रुपए

Leave a Reply