जापानी साइंटिस्ट मिशियो सुजिमुरा का जन्मदिन, गूगल ने डूडल बनाकर किया समर्पित

जापानी साइंटिस्ट मिशियो सुजिमुरा का जन्मदिन, गूगल ने डूडल बनाकर किया समर्पित

प्रेषित समय :11:26:57 AM / Fri, Sep 17th, 2021

सर्च इंजिन गूगल ने ग्रीन टी पर खोज करने वाली जापानी साइंटिस्ट मिशियो सुजिमुरा की 133वीं जयंती पर खास डूडल समर्पित किया है. आज यानी 17 सितंबर को गूगल ने खास डूडल बनाकर मिशियो सुजिमुरा और उनकी उपलब्धियों को याद किया है. अपने डूडल में गूगल ने मिशियो सुजिमुरा के 133वें जन्मदिन पर उन्हें ग्रीन टी के रासायनिक घटकों का अध्ययन करते हुए दिखाया है. गूगल के अक्षरों को बनाने के लिए चाय की झाड़ी, एक कप ग्रीन टी, एक पेन, एक फ्लास्क और एक नोटपैड जैसे शोध घटकों का इस्तेमाल किया गया है.

मिशियो सुजिमुरा का जन्म 17 सितंबर 1888 को जापान के सैतामा प्रांत के ओकेगावा शहर में हुआ था. स्कूली दिनों में ही उन्हें साइंटिफिक रिसर्च में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरणा मिली थी. स्नातक होने के बाद उन्होंने साल 1920 में होक्काइडो इंपीरियल यूनिवर्सिटी जाने से पहले दो अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाया. होक्काइडो इंपीरियल यूनिवर्सिटी में एक अवैतनिक प्रयोगशाला सहायक के तौर पर काम करते समय उन्होंने रेशम के कीड़ों के पोषण मूल्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक शोध किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रुडोल्फ़ वाइगल की 138वीं जयंती पर गूगल ने शानदार डूडल

गूगल डूडल खास अंदाज में मना रहा है भारत की आजादी का जश्‍न

नये ऐप लॉन्च की योजना बना रहे थे राज कुंद्रा, गूगल प्ले ने ब्लॉक किया ‘हॉटशॉट’

गूगल के इस प्रोडक्ट ने रचा इतिहास, दुनिया की पॉपुलेशन से ज्यादा हुआ डाउनलोड

गूगल ने भारत की पहली महिला डॉक्टर कादम्बिनी गांगुली को किया याद

Leave a Reply