नई ऊंचाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स 59500 अंकों के पार, निफ्टी में भी तेजी

नई ऊंचाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स 59500 अंकों के पार, निफ्टी में भी तेजी

प्रेषित समय :10:50:14 AM / Fri, Sep 17th, 2021

मुंबई. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रूझानों के बीच आज 17 सितंबर को मार्केट नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 59500 और निफ्टी 17700 के पार पहुंच गए. कारोबार के दौरान आज बैंकिंग स्टॉक्स के अलावा रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, जी एंटरटेनमेंट, आईआईएफल फाइनेंस, पूनावाला फिनकॉर्प और इंफोसिस पर फोकस रहेगा.

सेंसेक्स इस समय 356.95 अंकों की तेजी के साथ 59,498.11 और निफ्टी 84.55 अंकों की बढ़त के साथ 17,714.05 पर है. आज कारोबार के दौरान जी एंटरटेनमेंट, भारती एयरटेल, बैंकिंग स्टॉक्स, एमी ऑर्गेनिक्स और पूनावाला फिनकॉर्प पर फोकस रहेगा.

एक दिन पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैड बैंक बनाने का ऐलान किया. यूनियन कैबिनेट ने इसके लिए National Asset Reconstruction Company Ltd की ओर से जारी सिक्योरिटी रिसिट लिए 30,600 करोड़ रुपये की गारंटी देने के फैसले को मंजूरी दे दी. सरकार के इस फैसले का असर आज बैंकिंग शेयरों पर दिख रहा है और उनमें अच्छी खरीदारी दिख रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 127 अंक टूटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2 प्रतिशत से अधिक नीचे आया

शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में निफ्टी 17400 के पार, सेंसेक्स में भी आया उछाल

बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

शेयर मार्केट: दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स गिरा, बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी

Leave a Reply