नई दिल्ली. आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 29.22 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 58,250.26 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 8.60 अंक यानी 0.05 फीसदी टूटकर 17,353.50 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है. इसके अलावा बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है.
तेजी वाले शेयर्स
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में 15 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए और 15 लाल निशान में बंद हुए. आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक रहा. कोटक के शेयर्स 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा NTPC, Titan, Sun Pharma, Axis Bank, HUL, ICICI Bank, HDFC Bank, SBI, HCL Tech, SBI, HCL Tech, IndusInd Bank, HDFC, M&M, Asian Paints और Tata Steel के शेयर्स भी हरे निशान में बंद हुए.
गिरावट वाले शेयर्स
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में नेस्ले इंडिया शामिल है. इसके अलावा मारुति, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, टीसीएस, एलटी, इंफोसिस, HDFC, RIL और आईटीसी के स्टॉक लाल निशान में बंद हुए हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल और टेक के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए. इसके अलावा बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और पीएसयू के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: पहली बार सेंसेक्स 58100 और निफ्टी 17300 के पार बंद, ऑटो और मेटल शेयर में तेजी
शेयर मार्केट: सपाट लेवल पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, टीसीएस के शेयर ने बनाया रिकॉर्ड
शेयर मार्केट में और तेजी, सेंसेक्स 403 अंक बढ़कर हुआ बंद
शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद, आईटी शेयरों में रही तेजी, ऑटो, मेटल फिसले
शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,500 अंक से नीचे बंद हुआ
Leave a Reply