नई दिल्ली. हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने शनिवार को एक आदेश जारी किया है, जिसमें घरेलू एयरलाइंस को तत्काल प्रभाव से उड़ान क्षमता 72.5 फीसदी से 85 फीसदी करने की अनुमति दी गई है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. इससे पहले 12 अगस्त को घरेलू एयरलाइंस की यात्री क्षमता को 65 फीसदी से 72.5 फीसदी किया गया था. 5 जुलाई से 12 अगस्त के बीच यह सीमा 65 फीसदी थी. 1 जून से 5 जुलाई के बीच यह सीमा 50 फीसदी पर थी.
मंत्रालय ने 12 अगस्त के आदेश को संशोधित करते हुए कहा कि 72.5 फीसदी की क्षमता को बढ़ाकर 85 फीसदी कर दिया. आदेश में यह भी कहा गया है कि 72.5 फीसदी की सीमा अगले आदेश तक बनी रहेगी. सरकार ने दो महीने के ब्रेक के बाद पिछले साल 25 मई को निर्धारित घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू किया था, तो मंत्रालय ने वाहकों को अपनी प्री-कोविड घरेलू सेवाओं के 33 फीसदी की क्षमता से अधिक को संचालित करने की अनुमति नहीं दी थी. दिसंबर तक कैप को धीरे-धीरे बढ़ाकर 80 फीसदी कर दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पूर्वी भारत में आज भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
दिल्ली में सीबीआई की बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग, अधिकारियों और कर्मचारियों को निकाला गया बाहर
वीकेंड पर दिल्ली के आसपास घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें
दिल्ली में एक अक्टूबर से बंद होंगी शराब की प्राइवेट दुकानें
दिल्ली में पटाखों के भंडारण और बिक्री पर बैन, दीपावली से पहले केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला
Leave a Reply