बीजेपी को बंगाल में फिर लगा झटका, टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो

बीजेपी को बंगाल में फिर लगा झटका, टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो

प्रेषित समय :15:16:40 PM / Sat, Sep 18th, 2021

कोलकाता. पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद रहे बाबुल सुप्रीयो ने टीएमसी का दामन थाम लिया है. शनिवार को उन्होंने विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. पश्चिम बंगाल चुनाव में हार के बाद बाबुल सुप्रियो ने भाजपा छोड़ दी थी. पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद ही मोदी कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया गया था.

हालांकि इससे पहले ही बाबुल ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि भाजपा छोड़ते समय उन्होंने कहा था कि वे किसी पार्टी में नहीं जाएंगे और सिंगिंग में काम करते रहेंगे, लेकिन शनिवार को उन्होंने दीदी का दामन थाम लिया. बाबुल सुप्रियो का टीएमसी में जाना टीएमसी की बड़ी सफलता माना जा रहा है. बाबुल ने जब भाजपा छोड़ी थी, तब भी पार्टी आलाकमान ने उन्हें मनाने की कोशिश की थी. भाजपा छोड़ते समय बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि वे जनसेवा के लिए राजनीति में आए थे.

वैसे भी बाबुल और ममता बनर्जी के संबंध बहुत अच्छे रहे हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान भी जब दोनों कहीं मिलते थे, तो साथ बैठकर बातें करते थे. बहरहाल, अब माना जा रहा है कि ममता बनर्जी, बाबुल सुप्रियो को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं. वहीं भाजपा नेता सवाल कर रहे हैंं कि टीएमसी में बाबुल सुप्रियो ने क्या देख लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ममता सरकार को झटका: पश्चिम बंगाल में DGP नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज

पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग से बोले अधिकारी- दुर्गा पूजा से पहले कराएं उपचुनाव

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका: विधायक तन्मय घोष तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल, लगाया यह आरोप

पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल में बेइज्जती करवाकर अब कितने दिन और उप-चुनाव टालेंगे?

पश्चिम बंगाल के मालदा में हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आया मुहर्रम का जुलूस, 10 लोग झुलसे

Leave a Reply