कोंडागांव. कोंडागांव में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है और एक दर्जन घायल बताए जा रहे हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार, आटो और बोलेरा में जोरदार टक्कर हुई है. हादसा इतना जरबदस्त था कि मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई. वहीं, घायलों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने शुरुआत की और पुलिस को भी सूचना दे दी है.
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर बोरगांव पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सामने रविवार दोपहर लगभग 3.30 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो को चपेट में ले लिया. हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों ने मौके में दम तोड़ा व तीन की चिकित्सालय पहुंचने पर मौत हो गई.
वहीं, दो गंभीर रूप से घायल व पांच अन्य घायल हैं, ऑटो सवार सभी 14 से 15 व्यक्ति ग्राम पांडे आंटगांव निवासी एक ही परिवार के थे. वे सभी ग्राम गोडमा में एक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गांव आ रहे थे. स्कॉर्पियो जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी, हादसे के बाद स्कॉर्पियो वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में बंधक बनाकर युवती से गैंगरेप, छात्रावास अधीक्षक सहित 3 गिरफ्तार
आईएमडी की चेतावनी: गुजरात, एमपी-छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में 16 सितंबर तक भारी बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हाथी का कहर, 2 लोगों को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मेंढक की शादी में 1000 लोगों को दावत, जश्न में खूब नाचे बाराती
छत्तीसगढ़ में रायगढ़ की निजी फैक्ट्री में बड़ा हादसा, टैंक गिरने से 2 लोगों की मौत
Leave a Reply