रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की एक निजी फैक्ट्री में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जिले के खरसिया क्षेत्र में संचालित स्काई अलॉयज फैक्ट्री में काम के दौरान ही भारी-भरकम सेलो टैंक गिर गया. टैंक की चपेट में आने से 2 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि अब तक चार घायलों को बाहर निकाला जा चुका है. कुछ लोगों के अभी भी टैंक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची है. बचाव कार्य तेजी से जारी होने का दावा किया जा रहा है. इस भीषण दुर्घटना में मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक निजी कंपनी में एक सप्ताह पहले ही सेलो टैंक लगाया गया था. टैंक के नीचे आज वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. रविवार होने के कारण कंपनी का कोई बड़ा अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद नहीं था. सूचना के बाद कर्मचारियों के परिजन कंपनी के बाहर पहुंचने लगे हैं. पुलिस की टीम रेस्क्यू के साथ ही सुरक्षा की व्यवस्था में जुट गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश के पिता नंद कुमार बघेल को अदालत ने दी जमानत
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में DJ की तेज आवाज से ढाई साल के मासूम की मौत
छत्तीसगढ़: आगरा से गिरफ्तार सीएम भूपेश बघेल के पिता जेल भेजे गए
छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया कर्मचारियों को तोहफा: पाँच प्रतिशत बढ़ाया डीए
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक दिन में 30 के बजाय सात घंटे में 101 महिलाओं की कर दी नसबंदी, जांच शुरू
Leave a Reply