पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में 22 सितम्बर से पहली से पांचवी तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है, वर्चुअल बैठक में कमेटी के सदस्यों ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बच्चों के स्कूल खोलने की सहमति दे दी है, इसके साथ ही 8 वीं से 12वीं तक के आवासीय स्कूल शत-प्रतिशत खोलने का निर्णय लिया गया है.
बताया गया है कि आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक में कालेज भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है. कालेज में शैक्षणिक स्टाफ को पूरी संख्या के साथ पहुंचना होगा, इस बैठक में विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्रोई, सुशील तिवारी इंदू, संजय यादव, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणाा, निगमायुक्त संदीप जीआर, जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद डीईओ घनश्याम सोनी ने गाइड लाइन तैयार कर सभी लोगों को जानकारी भेज दी गई है, इस गाइड लाइन के तहत पहली से पांचवी तक क ी कक्षाएं चलाने से लेकर सबकुछ तय किया गया है, जिसके चलते अब 22 सितम्बर से स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है. जिसके चलते अभिभावकों की सहमति पर ही बच्चे स्कूल आएंगे, 50 प्रतिशत छात्र क्षमता के साथ कक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार संचालित करनी होगी, 8वीं से 12वीं के लिए शत-प्रतिशत छात्रावास संचालित किए जा सकते हैं, 11वीं के छात्रों के लिए भी छात्रावास क्षमता के 50 प्रतिशत के अनुसार खोले जा सकेंगे, आवासीय विद्यालय में भी 8वीं, 10 वीं व 12वीं के लिए शत-प्रतिशत संचालित किए जा सकेंगे. 11वीं के छात्रों को आवासीय क्षमता के 50 प्रतिशत ही रहने की अनुमति होगी, स्कूलों के आसपास सफाई व्यवस्था कराई जाए, स्कूलों में नियत दिवसों के अतिरिक्त अन्य दिन ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करनी होगी
घर-घर जाकर वैक्सीन लगाएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम-
इसके अलावा बैठक में वैक्सीनेशन कार्यो की भी समीक्षा की गई, सदस्यों ने निर्णय लिया है कि वैक्सीनेशन कराने से जो भी लोग छूट गए है, स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर वैक्सीन लगाएगी, यह अभियान पोलियो टीकाकरण की तर्ज पर चलाने का फैसला किया गया है, अभी जिले में 15.95 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें 6.70 लाख से अधिक लोग वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके है, अभी जिले में 19.60 लाख लोगों को वैक्सीन के डोज लगना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में लकवाग्रस्त महिला के साथ रेप, 10 साल से बिस्तर पर पड़ी है पीडि़ता
Leave a Reply