शेयर बाजार में सेंसेक्स की मजबूत शुरूआत, निफ्टी में भी तेजी

शेयर बाजार में सेंसेक्स की मजबूत शुरूआत, निफ्टी में भी तेजी

प्रेषित समय :10:25:30 AM / Tue, Sep 21st, 2021

मुंबई. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुझानों के बीच आज 21 सितंबर को कारोबार की शुरुआत होगी. आज सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.26 फीसदी की बढ़त के चलते अनुमान के मुताबिक ही सेंसेक्स व निफ्टी में तेजी का रुख है. एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख है. सेंसेक्स इस समय 221.5 अंकों की तेजी के साथ 58,712.43 और निफ्टी 60.80 अंकों की बढ़त के साथ 17,457.70 पर है.

कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, जी एंटरटेनमेंट, विप्रो, विंडलास बॉयोटेक और एचसीएल पर फोकस रहेगा. पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का 170.77 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुला है. आईपीओ खुलने से एक दिन पहले प्राइमरी मार्केट में इसके भाव इश्यू प्राइस के दोगुने से भी अधिक हो गए थे और 175 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 370 रुपये के भाव यानी करीब 111 फीसदी प्रीमियम पर पहुंच गए थे.

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख दिख रहा है. जापान के निक्केई 225 में 1.92 फीसदी और इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 1.26 फीसदी की गिरावट है जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.23 फीसदी और सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.38 फीसदी की तेजी है. अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 20 सितंबर को नास्डाक 2.19 फीसदी यानी 330.07अंकों की गिरावट के साथ 14713.90 पर बंद हुआ था. यूरोपियन मार्केट्स में 20 सितंबर के कारोबारी दिन गिरावट रही. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.86 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 1.74 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 2.31 फीसदी की गिरावट रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नई ऊंचाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स 59500 अंकों के पार, निफ्टी में भी तेजी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 69 अंक मजबूत, निफ्टी रिकार्ड 17,380 अंक पर बंद

शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में निफ्टी 17400 के पार, सेंसेक्स में भी आया उछाल

लाल निशान में बंद हुआ शेयर मार्केट: मुनाफा वसूली, ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 पॉइंट फिसला

Leave a Reply