लाल निशान में बंद हुआ शेयर मार्केट: मुनाफा वसूली, ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 पॉइंट फिसला

लाल निशान में बंद हुआ शेयर मार्केट: मुनाफा वसूली, ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 पॉइंट फिसला

प्रेषित समय :16:51:45 PM / Fri, Sep 17th, 2021

मुंबई. हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार में ऊपरी स्तर से जमकर मुनाफा वसूली देखने को मिली. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 700 पॉइंट और निफ्टी 200 पॉइंट से ज्यादा टूटा. सेंसेक्स 125 अंक गिरकर 59,015 पर और निफ्टी 44 अंक गिरकर 17,585 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 59,737 और निफ्टी ने 17,792 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. इससे पहले सेंसेक्स 59,400 और निफ्टी 17,700 के पार खुला था.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 12 शेयर्स बढ़त के साथ और 18 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए. जिसमें कोटक बैंक के शेयर में 5.26 प्रतिशत की तेजी रही. एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयर में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही. वहीं टाटा स्टील के शेयर 3.57 प्रतिशत गिरकर बंद हुए.

2,060 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए

बीएसई पर 3,442 शेयर्स में कारोबार हुआ. जिसमें 1,232 शेयर्स बढ़त के साथ और 2,064 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे. इसी के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 259 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.

बीएसई पर 226 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा

बीएसई पर कारोबार के दौरान 234 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 21 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे. इसके अलावा 278 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 224 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 418 पॉइंट चढ़कर 59,141 और निफ्टी 110 पॉइंट चढ़कर 17,630 पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सेंसेक्स 59141 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी 17600 के पार हुआ बंद

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 69 अंक मजबूत, निफ्टी रिकार्ड 17,380 अंक पर बंद

शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में निफ्टी 17400 के पार, सेंसेक्स में भी आया उछाल

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 127 अंक टूटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2 प्रतिशत से अधिक नीचे आया

बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

सेंसेक्स में 55 अंकों का मामूली उछाल, निफ्टी 17369 पर हुआ बंद

Leave a Reply