पार्टी वेयर हो या ट्रेडिशनल वेयर, नेकलाइन के हिसाब से जूलरी

पार्टी वेयर हो या ट्रेडिशनल वेयर, नेकलाइन के हिसाब से जूलरी

प्रेषित समय :10:45:49 AM / Tue, Sep 21st, 2021

वी शेप नेकलाइन ड्रेसेज़ के लिए जूलरी- आउटफिट की नेकलाइन वी शेप है, तो आप चोकर का ऑप्शन चुनें, जो बिल्कुल गले से चिपका हुआ रहता है. हैवी हो या लाइट, चोकर वी नेक पर बहुत फबता है. ब्लाउज़ हो या इंडो-वेस्टर्न, दोनों के साथ इसे पहना जा सकता है.


वन शोल्डर ड्रेसेज के लिए- वैसे तो ऐसी ड्रेसेज़ के साथ भी चोकर बहुत क्लासी लगता है. तो मोतियों, पोल्की, स्टोन्स वाले अलग-अलग तरह के चोकर को इस तरह की ड्रेसेज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करें. बस ध्यान रहे इसके साथ कानों में भी बहुत हैवी कुछ न पहनें वरना पूरा लुक बहुत हैवी लगने लगेगा.

बोट नेक ड्रेसेज़ के लिए- ऐसी नेकलाइन वाली ड्रेसेज में गर्दन के साथ कंधे भी हाईलाइट होते हैं. बोट नेकलाइन के साथ आप ओपेरा लेंथ नेकलेस कैरी कर सकती है. ये नेकलेस बस्ट लाइन तक लंबे होते हैं और फेमिनिन लुक देते हैं.

हाई नेक ड्रेसेज़ के लिए- हाई नेक टॉप हो, ड्रेस या फिर ब्लाउज़ इसके साथ आप ओपेरा लेंथ यानी 24-32 इंच वाले नेकलेस कैरी करें. प्लेन हाई नेक आउटफिट के साथ लॉन्ग या हैवी मिड लेंथ नेकपीस बहुत फबती है और इसे पहनकर आप सबसे अलग और सबसे स्पेशल नजर आएंगी.

कॉलर नेकलाइन आउटफिट्स के लिए जूलरी- वर्किंग लेडीज़ के ज्यादातर आउटफिट्स कॉलर नेक होते हैं तो शर्ट हो या टॉप इसके साथ आप भी आप लॉन्ग चेन टीमअप करें. ये ऑफिस के हिसाब से ओवर भी नहीं लगेगी और बिल्कुल सादा लुक भी नहीं नजर आएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कलर आई लाइनर लगाने से पहले जान लें जरूरी टिप्स

किसी से भी बातचीत को प्रभावी बनाने के लिए इन टिप्स को आजमाएं

कोरोना महामारी के बीच तनाव और चिंता के मुद्दों से निपटने के 5 टिप्स

दो मुंहे बालों से हैं परेशान तो आजमाएं ये टिप्स, कुछ ही दिन में दिखेगा असर

शुरु​आती महीनों में प्रेगनेंसी को छिपाना चाहती हैं, तो फॉलो करें ये टिप्स

Leave a Reply