नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उप-चुनाव होने जा रहा है. देशभर की नजरें इस विधानसभा सीट पर लगी हुई है, क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. अगर उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री पद पर आगे बने रहना है तो उन्हें यह सीट जीतकर विधानसभा पहुंचना ही होगा.
विधानसभा उप-चुनाव से पहले सीएम ममता बनर्जी लगातार जनता से वोट अपने पक्ष में देने की अपील कर रही हैं. उन्होंने गुरुवार को भवानीपुर को 'मिनी इंडिया' बताते हुए कहा कि यहां पर कई समुदायों के लोग रह रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने इस सीट से छह बार विधानसभा का चुनाव जीता है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बने रहते हुए देखना चाहते हैं तो अगर बारिश हो तब भी अपने कृपया घरों से बाहर निकलकर वोट करें.
इससे एक दिन पहले, भवानीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल की सीएम ने बीजेपी पर हमला बोल था. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलती है कि हम राज्य में दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा की इजाजत नहीं देते हैं, वो जुमला पार्टी है. ममता बनर्जी भवानीपुर से विधानसभा उप चुनाव लड़ रहीं हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल और वाम मोर्चा के श्रीजीब विश्वास से है.
सीएम ममता ने कहा, नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, हम आपको भारत को तालिबान जैसा नहीं बनाने देंगे. भारत एकजुट रहेगा. गांधी जी, नेताजी, विवेकानंद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, गुरु नानक जी, गौतम बुद्ध, जैन देश में सब एक साथ रहेंगे. हम भारत को किसी को बांटने नहीं देंगे.
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भवानीपुर विधानसभा सीट जीतने वाले तृणमूल कांग्रेस के सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने ममता बनर्जी के इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के कारण उप-चुनाव कराया जा रहा है. ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं. अब उन्हें सीएम पद पर बने रहने के लिए 5 नवंबर तक निर्वाचित होना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बीजेपी ने की ममता बनर्जी के नामांकन पत्र को लेकर EC से शिकायत, कहा नहीं किया आपराधिक मामलों का जिक्र
भबानीपुर विधानसभा उपुचनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतरेंगी भाजपा की प्रियंका
भबानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ेंगी सीएम ममता बनर्जी, टीएमसी ने किया ऐलान
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक और पत्नी रुजिरा को ईडी का समन
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी मना रही है खेला होबे दिवस, चुनाव में दिया था खेला होबे का नारा
सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को बुलाई विपक्ष की बैठक, उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी होंगी शामिल
Leave a Reply