नई दिल्ली. पेट्रोल डीजल की कीमतों में मिल रही राहत का सिलसिला थम गया है. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल को 20 से 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. हालांकि पेट्रोल के दाम स्थिर रखे गए हैं.
दिल्ली में आज डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं मुंबई में डीजल की कीमत आज की बढ़ोतरी के बाद 96.19 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है. दूसरी ओर कच्चे तेल में कल गिरावट दर्ज की गई थी. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत फिसलकर 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इससे पहले 5 सितंबर 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे की कमी हुई थी. बता दें कि 17 जुलाई के बाद से तेल के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी, वहीं कीमतों में कटौती जरूर हुई है. सितंबर के महीने में दो बार कीमतों में कटौती दर्ज हुई है. रविवार से पहले बुधवार को पेट्रोल डीजल के दाम 15-15 पैसे घटे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-खाने के तेल के दाम आगे भी बढ़ने की आशंका, बारिश होने से घट सकती है पैदावार
भारतीय कंपनी Detel ने लॉन्च की ई-बाइक, कई पेट्रोल बाइक से भी कम है कीमत
अभिमनोजः सस्ता पेट्रोल भूल जाओ? अपने जेब की चिंता छोड़ो, सरकार के खजाने की फिक्र करो!
Leave a Reply