भारतीय कंपनी Detel ने लॉन्‍च की ई-बाइक, कई पेट्रोल बाइक से भी कम है कीमत

भारतीय कंपनी Detel ने लॉन्‍च की ई-बाइक, कई पेट्रोल बाइक से भी कम है कीमत

प्रेषित समय :09:03:54 AM / Thu, Sep 23rd, 2021

ओला मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के बाद अब भारतीय कंपनी डिटेल ने अपनी ई-बाइक लॉन्‍च कर दी है. सबसे खास बात है कि इसकी कीमत कई पेट्रोल बाइक से भी काफी कम है. कंपनी ने घोषणा की है कि उनकी ये ई-बाइक पूरे देश में उपलब्‍ध कराई जाएगी. इसके लिए ग्राहकों को डिटेल इंडिया की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करानी होगी. कोई भी ग्राहक महज 1,999 रुपये देकर डिटेल ईवी ईज़ी प्‍लस की बुकिंग करा सकता है.

डिटेल इंडिया ने बताया कि ईवी ईज़ी प्‍लस की कीमत सिर्फ 39,999 रुपये रखी गई है. इसमें वस्‍तु व सेवा कर जोड़ने पर इसकी कीमत 41,999 रुपये होगी. दूसरे शब्‍दों में समझें तो बुकिंग अमाउंट के बाद डिलिवरी पर आपको सिर्फ 40,000 रुपये का भुगतान करना होगा. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को ये अमाउंट डिलिवरी से 7 दिन पहले भुगतान करना होगा. हरियाणा के गुरुग्राम के इस ईवी मैन्‍युफैक्‍चरर ने हरियाणा, दिल्‍ली और पश्चिमी यूपी में बुकिंग के लिए पार्टनर्स का नेटवर्क तैयार कर लिया है.

ईवी ईज़ी प्‍लस दो रंगों सिल्‍वर ग्रे और मेटालिक रेड में उपलब्‍ध होगी. डिटेल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ईवी ईज़ी प्‍लस सिंगल चार्जिंग में 60 किमी तक की दूरी तय करती है. इसकी टॉप स्‍पीड 25 किमी प्रति घंटा है. इसमें राइडर की सीट के नीचे 20Ah की बैटरी दी गई है. इसे किसी भी 5 एम्‍पीयर स्‍लॉट से चार्ज किया जा सकता है. इसमें दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इसका ग्राउंड क्‍लीयरेंस 170mm है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Ather 450+ इलेक्ट्रिक स्कूटर इस राज्य में हुआ सस्ता, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

Yamaha ने भारत में लॉन्च कीं दो शानदार स्कूटर्स, जानिए इनकी कीमत

योगी सरकार पर आप का बड़ा आरोप- बोले कुंभ मेले में किया भ्रष्टाचार- कार, मोपेड और स्कूटर के नंबर पर खरीदे 32 ट्रैक्टर

75वीं सालगिरह पर Piaggio ने लॉन्च किया वेस्पा का लिमिटेड एडिशन स्कूटर

Honda का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 130 किमी की रेंज

इन टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से आपके लिए कौन सबसे किफायती, जानें हर डिटेल

Leave a Reply