शारजाह. आईपीएल-2021 फेज-2 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हो रहा है. मैच की शुरुआत सीएसके के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के साथ हुई. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए और चेन्नई के सामने 157रनों का टारगेट रखा.
मैच में बेंगलुरु की शुरुआत शानदार रही. कैप्टन कोहली और पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े. विराट आज बढिय़ा लय में नजर आ रहे थे, लेकिन ड्वेन ब्रावो ने उनकी विकेट चटकाई और कोहली 53 पर पवेलियन लौटे.
टॉस में हुई 30 मिनट की देरी
शारजाह में रेतीले तूफान के कारण टॉस 30 मिनट और मुकाबला 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ. शारजाह में अक्सर सैंड स्टोर्म आते रहते हैं और आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. चेन्नई अभी 8 मैचों से 12 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. इस मैच में जीत उसे फिर से नंबर-1 पर पहुंचा देगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल-2 का आगाज: अंतिम पांच ओवर में सीएसके ने बनाए 69 रन, मुंबई के सामने 157 रनों का टारगेट
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले आज से शुरू, सीएसके की भिड़ंत मुंबई इंडियन से
आईपीएल में होगी दर्शकों की वापसी, बीसीसीआई ने फैंस को स्टेडियम में आने की इजाजत दी
Leave a Reply