दुबई. पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिये हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 126 रनों का टारगेट मिला है. होल्डर ने तीन, संदीप शर्मा ने 1, भुवी ने 1, राशिद ने 1 और समद ने 1 विकेट हासिल किया.
आईपीएल फेज-2 में आज दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (पीबीकेेएस) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला जा रहा है. मैच की शुरुआत पंजाब के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के साथ हुई. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125/7 का स्कोर बनाया. टीम के लिए एक भी खिलाड़ी बढिय़ा पारी नहीं खेल सका. हैदराबाद के सामने 126 रनों का टारगेट है.
पंजाब की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही. 5वें ओवर में जेसन होल्डर ने केएल राहुल (21) और मयंक अग्रवाल (5) को आउट कर एसआरएच को दो बड़ी सफलता दिलाई. आज के मैच में क्रिस गेल से बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया और (14) रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए. निकोलस पूरन (8) का बल्ला भी खामोश रहा और वह संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए. एडेन मार्कराम ने 32 गेंद जरूर खेली, लेकिन सिर्फ 27 रन ही बना सके.
वायरल हुआ सुचित का कैच
पंजाब की पारी के 16वें ओवर में सब्सीट्यूट फील्डर जगदीश सुचित ने एक ऐसा कैच पकड़ा जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. सुचित ने होल्डर की गेंद पर कवर्स फील्डिंग करते हुए दीपक हुड्डा का कैच पकड़ा.
पंजाब का 200वां आईपीएल मैच
पंजाब किंग्स आज अपना 200वां आईपीएल मैच खेल रही है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली पंजाब ढ्ढक्करु इतिहास की 5वीं टीम बनी. पंजाब से पहले मुंबई इंडियंस (212), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (205), दिल्ली कैपिटल्स (204) और कोलकाता नाइट राइडर्स (201) के नाम आते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: राजस्थान रायल्स 33 को रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली
आईपीएल: आरसीबी ने चेन्नई को दिया 157 रनों का टारगेट, 45 रनों के अंदर आरसीबी ने गंवाए 6 विकेट
आईपीएल: आरसबी ने चेन्नई को दिया 157 रनों का टारगेट, 45 रनों के अंदर आरसीबी ने गंवाए 6 विकेट
आईपीएल: आरसबी ने चेन्नई को दिया 157 रनों का टारगेट, 45 रनों के अंदर आरसीबी ने गंवाए 6 विकेट
Leave a Reply