एमपी के रतलाम में गुजारे-भत्ते का केस वापस नहीं लिया तो सनकी पति ने दांत से काट ली पत्नी की नाक, गिरफ्तार

एमपी के रतलाम में गुजारे-भत्ते का केस वापस नहीं लिया तो सनकी पति ने दांत से काट ली पत्नी की नाक, गिरफ्तार

प्रेषित समय :15:48:45 PM / Sun, Sep 26th, 2021

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक सनकी पति की अजब करतूत सामने आई है. कोर्ट में पत्नी की तरफ से किए गुजारे-भत्ते का केस वापस न लेने से गुस्साए पति ने दांत से अपनी पत्नी की नाक ही काट दी. फिलहाल पीडि़ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामला रतलाम जिले के आलोट का है.

दरअसल, पीडि़त टीना माली नाम की महिला का पति दिनेश माली उज्जैन जिले के महिदपुर का रहने वाला है. पति-पत्नी के बीच साल 2019 से ही अनबन चल रही थी और टीना माली ने पति के खिलाफ भरण-पोषण का मामला दायर किया हुआ था. दोनों की शादी 13 साल पहले हुई थी और अब दो बच्चियां भी हैं.

टीना माली अपनी दोनों बेटियों के साथ मायके में रह रही हैं. खबरों के मुताबिक, दिनेश माली अपनी पत्नी पर लगातार दबाव बना रहा था कि वह गुजारे-भत्ते का केस वापस ले ले. इसी कड़ी में वह 25 सितंबर यानी शनिवार को आलोट आया था और तभी दोनों के बीच अनबन हुई और दिनेश ने दांत से पत्नी टीना की नाक काट ली. माला पुलिस तक पहुंच गया है और आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी एल मुरुगन ने भरा नामांकन

मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर भर्ती का इंटरव्यू 27 सितंबर से

15 जनवरी 2022 के बाद मध्य प्रदेश में शराब बंदी कानून लागू करवाकर रहूंगी: उमा भारती

कितने कुशल इंजीनियर थे भगवान राम? मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अब पढ़ेंगे छात्र

ग्वालियर: मध्य प्रदेश नशे में टल्ली लड़की का सड़क पर हंगामा, आर्मी जीप को मारी लात, सैनिक को दिया धक्का

Leave a Reply