ग्वालियर: मध्य प्रदेश नशे में टल्ली लड़की का सड़क पर हंगामा, आर्मी जीप को मारी लात, सैनिक को दिया धक्का

ग्वालियर: मध्य प्रदेश नशे में टल्ली लड़की का सड़क पर हंगामा, आर्मी जीप को मारी लात, सैनिक को दिया धक्का

प्रेषित समय :10:16:08 AM / Fri, Sep 10th, 2021

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नशे में टल्ली एक लड़की ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. शराब के नशे में शोर-शराबा कर रही लड़की ने सेना की एक जीप को रोक लिया और इस पर लात मारने लगी. रोकने के लिए बाहर निकले सैनिक को भी धक्का दे डाला. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि यह घटना 8 सितंबर की है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यस्त सड़क पर लड़की हंगामा कर रही है. सड़क पर भीड़ लग चुकी है. वह सेना की एक चीप के सामने खड़ी हो जाती है और फिर इसमें लात मारने लगती है. सैनिक ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसे भी धक्का देती है. इस दौरान वहां लोगों ने घटना को कैमरे में कैद कर लिया.

पुलिस ने कहा है कि महिला नशे में थी और सड़क पर हंगामा किया. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने यह भी कहा है कि सेना की ओर से इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोग इसकी तुलना लखनऊ गर्ल से कर रहे हैं, जिसने एक कैब ड्राइवर की पिटाई कर दी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में सायबर सिक्योरिटी लागू करने वाला पहला पावर यूटिलिटी बना एमपी ट्रांसको एसएलडीसी

एमपी में एक बार फिर कोरोना को लेकर अलर्ट, सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बुलाई आपात बैठक, जबलपुर में सख्त आदेश बिना मास्क के कोई न दिखे

एमपी हाईकोर्ट में उपचुनाव पर आयोग ने मांगी मोहलत: खंडवा लोकसभा व 3 विधानसभा उपचुनाव को लेकर ने मांगा था जबाव

एमपी में तांत्रिक बाबा गिरफ्तार, जो लोगों को नोटों की बारिश का देता था झांसा, उज्जैन में पकड़ाया

एमपी: पन्ना पुलिस को सतना के जवानों ने बिना वर्दी में रोका, धक्का-मुक्की, इनाम की राशि बनाने खींचतान

एमपी के दमोह में बारिश के लिए बच्चियों को निर्वस्त्र घुमाया, बाल आयोग ने कलेक्टर से एक्शन लेने को कहा

Leave a Reply