मुंबई की भायखला महिला जेल में छह बच्चों समेत 39 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

मुंबई की भायखला महिला जेल में छह बच्चों समेत 39 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

प्रेषित समय :13:42:51 PM / Sun, Sep 26th, 2021

मुंबई. महाराष्ट्र स्थित मुंबई की भायखला महिला जेल में पिछले 10 दिनों के दौरान कैदियों और छह बच्चों समेत कुल 39 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 120 कैदियों की जांच की गई थी. उन्होंने कहा कि संक्रमण से पीड़ित 39 में से 36 को पास के पाटनवाला स्कूल में पृथकवास में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है. अधिकारी ने बताया कि एक गर्भवती महिला को एहतियात के तौर पर जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, बीएमसी के ई वार्ड के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जेल को कंटेनमेंट एरिया घोषित नहीं किया गया है.

उधर महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,276 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,41,119 हो गई जबकि 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,38,834 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इससे पहले शुक्रवार को राज्य में 3,286 नये मामले सामने आए थे और 51 मरीजों की मौत हुई थी. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 3,723 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,60,735 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 37,984 हो गई है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.24 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 5,79,92,010 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिसमें से 1,72,625 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नहीं बख्शे जाएंगे मुंबई हमलों के गुनहगार, भारत-अमेरिका ने साझा बयान में सीमा पार आतंकवाद की निंदा की

18 करोड़ की ड्रग्स के साथ महिला यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, ज़ाम्बिया से ड्रग्स की डिलीवरी करने पहुंची थी भारत

अय्यर-त्रिपाठी के शानदार प्रदर्शन से केकेआर ने की धमाकेदार जीत, मुंबई की लगातार दूसरी हार

Leave a Reply