गुरुग्राम. मेवात में कुएं में सफाई करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. सफाई करने कुएं में उतरे 4 लोगों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई. पहले एक युवक सफाई करने कुएं में उतरा था. लेकिन जहरीली गैस के चलते वह बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे निकालने पहुंचे 3 अन्य लोग भी बेहोश हो गए. वहीं पास में मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कुएं से बाहर निकाला. लेकिन जब तक चारों का दम घुट चुका था. फिलहाल पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
नीमका गांव का रहने वाला जमशीद (40) जंगल में बने कुएं में सफाई करने के लिए उतरा था. लेकिन वह नीचे जाते ही बेहोश हो गया. इसके बाद गांव के ही शाहिद, हनीफ, जाकिर के बोलने पर कोई आवाज नहीं आई तो वे भी कुएं में बारी-बारी से उतर गए. जहरीली गैस के कारण अंदर ही सभी बेहोश हो गए. कुएं के बाहर खड़े हनीफ ने जब चारों को कुंए में बेहोश देखा तो उसने शोर मचाया. जिसके बाद खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जहरीली गैस के कारण बाहर खड़ा हनीफ भी बेहोश हो गया, लेकिन ग्रामीणों की मदद से उसे बचा लिया गया. वहीं कुएं के अंदर मौजूद चारों लोगों का दम घुट गया. ग्रामीणों ने चारों मृतकों के शवों को बाहर निकाला और पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चारों मृतकों में दो चचेरे भाई और दो पड़ोसी थे. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. सूचना के बाद बिछौर थाना प्रभारी अजयवीर सिंह मौके पर पहुंचे और चारों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच शुरू कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भिंड में कुएं में लगी मोटर खोलने के लिए उतरे एक ही परिवार के 3 युवकों की जहरीली गैस से घुटा दम
श्रीलंका: घर में कुएं खोदते हुए मिला नीलम, कीमत करीब 10 करोड़ डॉलर
एमपी के टीकमगढ़ में कुएं में मिले माँ और उसके तीन बेटों के शव, महिला रविवार से थी घर से लापता
युवक की हत्या कर लाश को कुएं में फेंका, जुआं में रुपयों को लेकर विवाद
यूपी के सोनभद्र में अपने कलेजे के टुकड़ों के साथ कुएं में कूदी मां, दोनों बच्चों की हुई मौत
Leave a Reply