तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में फिर गोल्ड मेडल से चूका भारत

तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में फिर गोल्ड मेडल से चूका भारत

प्रेषित समय :10:00:31 AM / Sun, Sep 26th, 2021

यांकटन (अमेरिका)। भारत की महिला और मिश्रित युगल कंपाउंड तीरंदाजी टीम को कोलंबिया के खिलाफ एकतरफा मुकाबलों में शिकस्त के साथ यहां विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. वहीं, भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेनाम को कंपाउड महिला व्यक्तिगत वर्ग में कोलंबिया की मजबूत तीरंदाज सारा लोपेज से करीबी फाइनल में हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. सारा ने ज्योति को 146-144 से शिकस्त दी. भारत विश्व चैंपियनशिप में अपने पहले गोल्ड मेडल के लिए चुनौती पेश कर रहा था. भारत अब तक गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है, लेकिन उसने सबसे अधिक 10 बार पोडियम पर जगह बनाई है. इस दौरान भारत ने आठ बार फाइनल में चुनौती पेश की और उसे हर बार सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

रैंकिंग दौर में चौथे स्थान पर रही अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनाम की भारत की स्टार मिश्रित युगल जोड़ी ने एक अंक की बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन इसके बाद कोलंबिया का दबदबा देखने को मिला. भारतीय जोड़ी को अंतत: 150-154 से शिकस्त झेलनी पड़ी. ज्योति, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की सातवीं वरीय महिला टीम को सारा लोपेज, एलेजांद्रा उसक्वियानो और नोरा वाल्डेज की तिकड़ी के खिलाफ 224-229 से हार का सामना करना पड़ा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

माता-पिता के सामने 3 बच्चों की खेलते-खेलते पानी में डूबकर मौत

इंग्लैंड चाहता है मैनचेस्टर में बिना खेले हार मान ले भारत, विराट-रोहित शर्मा ने कहा-ये मंजूर नहीं

टीम इंडिया इंग्लैंड में खेलेगी वनडे और टी20 सीरीज, कुल 6 मुकाबले होंगे, यह है पूरा शेड्यूल

Leave a Reply