इस साल नवंबर में लॉन्च हो सकती है Bajaj Pulsar 250F बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन

इस साल नवंबर में लॉन्च हो सकती है Bajaj Pulsar 250F बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन

प्रेषित समय :11:04:21 AM / Mon, Sep 27th, 2021

नई दिल्ली. बजाज अपनी नई Pulsar 250F को इस साल इस साल नवंबर में लॉन्च कर सकती है. हांलाकि कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है कि किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन सोर्स के मुताबिक यह बाइक लगातार टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी है. भारत में बजाज की पल्सर सीरिज काफी पॉपुलर है और कंपनी को उम्मीद है कि ये बाइक भी भारतीय बाजार में धूम मचाएगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Pulsar 250F का डिजाइन ज्यादा स्पोर्टी होगा, इसके डिजाइन को ज्यादा मार्डन फील देने के लिए चारों तरफ LED लाइटिंग दी जाएंगी. यह फ्रंट हेडलैंप पर एक सिंगल LED  प्रोजेक्टर को स्पोर्ट करेगा जो शार्प दिखने वाले LED DRL के साथ होगा. इसके अलावा बाइक के विंड प्रोटेक्शन के लिए बड़ी विंडस्क्रीन और पूरी तरह से  नए रियर व्यू मिरर शामिल होंगे, जिसकी वजह से सिटी और हाइवे पर राइड करते समय आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.

इंजन की बात करें तो नई Pulsar 250F में नया 250cc का इंजन मिलेगा. हांलाकि इस इंजन में बारे में अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन खबरों की मानें इस बाइक वही इंजन मिल सकता है जोकि डोमिनर को पावर देता है. लेकिन नई पल्सर के लिए इस इंजन में कुछ बदलाव भी किये जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नई Pulsar 250F कंपनी की ही डोमिनर 250 से इंस्पायर्ड हो सकती है. नई Pulsar 250F का मुकाबला सुजुकी गिक्सर 250 और यामाहा FZ25 से होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बजाज Dominar 250 की कीमतों में की 16,000 रुपए से ज्यादा की कटौती

Ather 450+ इलेक्ट्रिक स्कूटर इस राज्य में हुआ सस्ता, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

Yamaha ने भारत में लॉन्च कीं दो शानदार स्कूटर्स, जानिए इनकी कीमत

योगी सरकार पर आप का बड़ा आरोप- बोले कुंभ मेले में किया भ्रष्टाचार- कार, मोपेड और स्कूटर के नंबर पर खरीदे 32 ट्रैक्टर

Honda का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 130 किमी की रेंज

75वीं सालगिरह पर Piaggio ने लॉन्च किया वेस्पा का लिमिटेड एडिशन स्कूटर

Leave a Reply