मां बनने से पहले ग्लैमरस लुक, 4 लाख खर्चकर महिला ने कराया कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट

मां बनने से पहले ग्लैमरस लुक, 4 लाख खर्चकर महिला ने कराया कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट

प्रेषित समय :10:29:13 AM / Tue, Sep 28th, 2021

40 साल की कार्ला बेलुची England के Hitchin की रहने वाली हैं. वे जल्दी ही मां बनने वाली हैं और इससे पहले वे अपना ग्लैमरस मेकओवर कर रही हैं. इस पर उन्होंने अच्छी- खासी रकम भी खर्च की है, ताकि सी-सेक्शन से रिकवरी के बाद कार्ला खूबसूरत दिखें. उनकी सुंदर दिखने की चाहत के सामने उन्हें 4 लाख की रकम भी कुछ नहीं लगी और वे अपने ट्रीटमेंट पर इतना पैसा हंसते-हंसते लुटा चुकी हैं.

कार्ला (Carla Bellucci) एक बेटी को जन्म देने जा रही हैं. The Sun के मुताबिक इससे पहले उन्होंने नॉन सर्जिकल आईब्रो लिफ्ट कराया है. लिप फिलर के साथ हेयरकट और हाइलाइट्स लेकर अपने बालों को ग्लैमरस लुक दिया है. मैनिक्योर-पेडिक्योर कराया है और प्रेगनेंसी मसाज ली है. इसके अलावा उन्होंने नॉन सर्जिकल बट लिफ्ट के अलावा अपना दांतों का भी व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट करा लिया है. कार्ला का कहना है कि वे अपनी बच्ची के जन्म के समय खूबसूरत दिखना चाहती हैं. The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के जन्म के 3 हफ्ते पहले ही उन्होंने सारी बुकिंग्स कराकर अपना मेकओवर करा लिया. उनका कहना है कि इस तरह उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर अच्छा महसूस हो रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने लिए महंगे कपड़े खरीदे हैं, जो बच्ची के जन्म के बाद वे पहनेंगी. उन्होंने पोस्ट प्रेगनेंसी वर्कआउट के लिए भी ट्रेनर्स और ट्रैक पैंट्स खरीदे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गर्भवती महिलाओं से बच्चे तक पहुंच सकता है डेंगू, जानें कितना खतरनाक है ये

रेस्त्रां के बाहर अचानक फूट गया महिला का ब्रेस्ट, लड़ाई के दौरान पड़ा था जोरदार मुक्का

मुंबई की भायखला महिला जेल में छह बच्चों समेत 39 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रमना बोले- महिलाओं को न्यायपालिका में मिले 50% आरक्षण

10 रुपए वाली विशेष भोजन थाली महिला टीचर को पड़ी 49 हजार की

गलत तरीके से महिला के बाल काटना पड़ा महंगा, सैलून को देना होगा 2 करोड़ का मुआवजा

Leave a Reply