इंजमाम उल हक को पड़ा दिल का दौरा, हुई एंजियोप्लास्टी

इंजमाम उल हक को पड़ा दिल का दौरा, हुई एंजियोप्लास्टी

प्रेषित समय :09:23:39 AM / Tue, Sep 28th, 2021

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और उनके सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक इंजमाम-उल-हक लाहौर में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में हैं. इंजमाम की सोमवार शाम को सफल एंजियोप्लास्टी की गई. उनके एजेंट के मुताबिक इंजमाम की हालत स्थिर है, लेकिन वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं. हालांकि, उनके परिवार की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है.

इंजमाम बीते 3 दिन से सीने में दर्द की शिकायत कर रहे थे. शुरूआती जांच में वह ठीक पाए गए. लेकिन सोमवार को दोबारा जांच हुई तो पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए लाहौर के एक अस्पताल में ले जाना पड़ा.

जियो न्यूज के पत्रकार आरफा फिरोज जैक के एक ट्वीट के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को मामूली दिल का दौरा पड़ने के बाद लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सफल एंजियोप्लास्टी की गई है. वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. हम उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंग्लैंड चाहता है मैनचेस्टर में बिना खेले हार मान ले भारत, विराट-रोहित शर्मा ने कहा-ये मंजूर नहीं

टीम इंडिया इंग्लैंड में खेलेगी वनडे और टी20 सीरीज, कुल 6 मुकाबले होंगे, यह है पूरा शेड्यूल

हॉकी को राष्ट्रीय खेल घोषित करने वाली अर्जी पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- सरकार को दें ज्ञापन

अवनि लखेरा ने गोल्ड जीत रचा इतिहास, पैरालंपिक खेलों में रिकॉर्ड भी बनाया

Leave a Reply