अभिमनोजः कांग्रेस के गांधी तो किसानों के साथ हैं ही, अब बीजेपी के गांधी भी मुखर हुए?

अभिमनोजः कांग्रेस के गांधी तो किसानों के साथ हैं ही, अब बीजेपी के गांधी भी मुखर हुए?

प्रेषित समय :07:04:34 AM / Tue, Sep 28th, 2021

नजरिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी तो लंबे समय से किसानों के पक्ष में खड़े ही हैं, अब भाजपा के गांधी- वरुण गांधी भी किसानों के समर्थन में लगातार मुखर हैं.

खबर है कि वरुण गांधी ने एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ से गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल करने का अनुरोध किया है.

याद रहे, इससे पहले भी वरुण गांधी ने 12 सितंबर 2021 को सीएम को पत्र लिखकर गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग की थी.

अभी वरुण गांधी ने गन्ने के मूल्य में प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि के लिए सीएम योगी का आभार व्यक्त करते हुए यह सुझाव भी दिया कि- यदि किसी वजह से ज्यादा मूल्य वृद्धि संभव नहीं हो, तो यूपी सरकार अपनी ओर से घोषित किये गये गन्ना मूल्य के ऊपर 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने पर भी विचार कर सकती है?

यूपी के गन्ना किसानों का जिक्र करते हुए वरुण गांधी का सीएम योगी को कहना है कि- इस विषय में मैंने एक पत्र के माध्यम से आपसे निवेदन किया था कि गन्ना किसानों की दुर्दशा, गन्ने की बढ़ती लागत और महंगाई दर को देखते हुए इस वर्ष गन्ने का मूल्य कम-से-कम 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाना चाहिए.

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार के कृषि कानूनों के कारण किसान नाराज हैं, तो यूपी में गन्ने के मूल्य को लेकर किसान लंबे समय से मांग कर रहे हैं और इन दोनों कारणों का क्या असर होना है? यह वरुण गांधी ठीक से महसूस कर पा रहे हैं!

सियासी सयानों का मानना है कि अच्छा होगा यदि बीजेपी सरकारें वरुण गांधी की बात की गंभीरता समझकर कोई सही निर्णय लेती हैं, वरना चुनावों में बीजेपी नेताओं को किसानों के बीच जाने के लिए कई बार सोचना पड़ेगा?

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1442515359567781888

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में हाईवे निर्माण के लिए काटे जा सकते हैं 5,100 से अधिक पेड़

आईपीएल: राजस्थान रायल्स 33 को रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र से TTFI के खिलाफ मनिका के आरोपों की जांच करने को कहा

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट, पेशी पर आए गैंगस्टर गोगी सहित चार लोगों की मौत

केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान: दिल्ली के हर घर में पहुंचेगा अब RO का पानी

दिल्ली कैपिटल्स का विजय अभियान जारी, हैदराबाद को आठ विकेट से हराया

Leave a Reply